
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्राइवेट कॉलेज की बाउंड्री वॉल गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामला लवकुशनगर के आरके कॉलेज का बताया जा रहा है।

50 बाइकें क्षतिग्रस्त
इस हादसे में लगभग 50 बाइक दीवार में दबकर क्षतिग्रस्त हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस ने दबे छात्रों को निकाला।

कॉलेज में एग्जाम चल रहा था
जानकारी के मुताबिक, कॉलेज में दोपहर के समय बीए सेकंड ईयर के एग्जाम चल रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। घटना को लेकर नाराज छात्रों ने पुराने बस स्टैंड के पास जाम लगाने की कोशिश भी की। हालांकि प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

वीडी शर्मा ने जताया दुख
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छतरपुर जिले की घटना पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- छतरपुर जिले के लवकुशनगर में आर.के. कॉलेज के पास दीवार गिरने से दो छात्रों के असामयिक निधन और कई छात्रों के घायल होने का हृदय विदारक समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में स्कूली बच्चों से भरा मैजिक वाहन पलटा, ड्राइवर की मौत; 18 घायल