
इंदौर। पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र को एक अज्ञात नंबर से फोन कर ब्लैकमेल किया गया। छात्र ने अज्ञात फोन नंबर होने के बाद भी वीडियो कॉल को एक्सेप्ट कर लिया। जिसमें एक युवती के द्वारा पहले छात्र के साथ अश्लील वीडियो बनाया और फिर छात्र के सभी दोस्तों को वह वीडियो भेज दिया।
इस वीडियो को हटाने के लिए ब्लैकमेलर्स द्वारा छात्र से 5 हजार रुपए की मांग की गई। छात्र ने रुपए न देने को कहा तो अज्ञात युवती द्वारा अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई। इस पर छात्र द्वारा 500 रुपए दिए गए। लेकिन, साइबर ठगों ने छात्र का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद छात्र ने क्राइम ब्रांच में अज्ञात नंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
छात्र के मोबाइल नंबर पर भेजा वीडियो
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पीएसी की तैयारी कर रहे उज्जैन के एक छात्र को 2 दिन पूर्व एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया। छात्र द्वारा वीडियो कॉल को एक्सेप्ट करने के बाद किसी अज्ञात युवती द्वारा उसे नग्न वीडियो दिखाया और छात्र के साथ यह अश्लील वीडियो बनाकर भेजा और उससे रुपयों की मांग की। इस पर छात्र द्वारा रुपए न दिए जाने के बाद साइबर हैकरों ने छात्र के सभी मोबाइल नंबर पर यह वीडियो भेजना शुरू किया। कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों को भी वीडियो भेजा गया। जिसकी छात्र द्वारा क्राइम ब्रांच को शिकायत दर्ज कराई गई है। वीडियो देखें…
अज्ञात नंबर से कोचिंग के कई साथी जुड़े
पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि जिस अज्ञात नंबर से यह फोन आ रहा था, उसके कोचिंग क्लास के कई साथी भी इस अननोन नंबर से जुड़े हुए थे। जहां पर एक युवती की डीपी देखने के बाद उन्होंने यह फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की थी। वह साइबर ठग के झांसे में फंस गया।
(इनपुट – हेमंत नागले)