ताजा खबरराष्ट्रीय

Go First : गो फर्स्ट ने 9 मई तक रद्द की सभी उड़ानें, DGCA का आदेश- नियमों के तहत जल्द लौटाएं हवाई यात्रियों का पैसा

नई दिल्ली। गो-फर्स्ट एयरलाइंस की सभी उड़ानें 9 मई तक रद्द रहेंगी। पहले कंपनी ने फ्लाइट्स को तीन दिन के लिए ही रोका था। हालांकि, वित्तीय संकट न सुलझने की वजह से गो फर्स्ट की मुसीबतें बढ़ गई हैं। वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने उड़ानें रद्द होने के बाद जल्द से जल्द यात्रियों का पैसा रिफंड करने का आदेश दिया है।

इंजन सप्लायर कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी की तरफ से इंजनों की आपूर्ति न हो पाने के चलते गो-फर्स्ट एयरलाइंस को अपनी उड़ानों रद्द करना पड़ा है। डीजीसीए ने कहा कि उसने कारण बताओ नोटिस पर गो फर्स्ट के जवाब का अध्ययन किया है और मौजूदा रेग्यूलेशन के तहत यात्रियों का रिफंड प्रोसेस करने के आदेश दिए हैं। वहीं गो फर्स्ट ने अपनी टिकट बुकिंग भी रोक दी है। DGCA ने कहा है कि गो फर्स्ट ने 15 मई तक टिकट बुकिंग रोक दी है।

फ्लाइट कैंसिल करने की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Go First एयरलाइंस लंबे समय से आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा है। ऐसे में तेल कंपनियों के बकाया का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से एयरलाइंस ने ये फैसला लिया है। एयरलाइन कंपनी के लिए इंजन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ट एंड व्हिटनी ने सप्लाई बंद कर दी है। इसके चलते कंपनी के पास फंड की भारी कमी हो गई है।

ये भी पढ़ें- बंद होगी एक और एयरलाइंस! Go First की सभी उड़ानें रद्द, अमेरिकी इंजन कंपनी को ठहराया जिम्मेदार

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button