ताजा खबरराष्ट्रीय

बंद होगी एक और एयरलाइंस! Go First की सभी उड़ानें रद्द, अमेरिकी इंजन कंपनी को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली। देश में एक और एयरलाइंस कंपनी दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है। गो फर्स्ट एयरलाइन ने फंड की भारी कमी के कारण 3, 4 और 5 मई के लिए अपनी बुकिंग बंद कर दी है। वाडिया ग्रुप की एयरलाइन गो फर्स्ट ने एनसीएलटी में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग के लिए आवेदन दे दिया है। वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पहले से ही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया हुआ है।

गो फर्स्ट की उड़ान अचानक रद्द होने से यात्री परेशान हो गए हैं। टिकट बुक कराने वाले यात्रियों ने नाराजगी भी जताई है। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘गो फर्स्ट को सरकार हर संभव सहायता कर रही है, और पूरी घटना पर नजर बनी हुई है।’

फ्लाइट कैंसिल करने की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  Go First एयरलाइंस लंबे समय से आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा है। ऐसे में तेल कंपनियों के बकाया का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से एयरलाइंस ने ये फैसला लिया है। एयरलाइन कंपनी के लिए इंजन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ट एंड व्हिटनी ने सप्लाई बंद कर दी है। इसके चलते कंपनी के पास फंड की भारी कमी हो गई है।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button