ताजा खबरलाइफस्टाइल

Diwali 2023 : दिवाली से पहले चाहिए स्किन पर ग्लो, तो अपनाएं ये तीन आसान घरेलू फेस पैक; चमक उठेगा चेहरा

लाइफस्टाइल डेस्क। दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार है। दिवाली पर घर को एक दम नए जैसा चमकाया जाता है। ऐसे में काम की थकान और त्योहार के ढेर सारे कामों के बीच स्किन अपनी चमक खो देती है। घर की जिम्मेदारी और ऑफिस के काम के बीच आप अपनी स्किन का निखार खो देते हैं।

यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी स्किन बिना किसी केमिकल प्रॉडक्ट और पार्लर ट्रीटमेंट के दूध जैसी सफेदी और चमकदार बने तो आप यहां बताए जा रहे तीन घरेलू (Homemade Remedies) का इस्तेमाल कर अपने चहरे को दिये की रोशनी की तरह चमका सकते हैं।

इन फेस पैक से बनाए अपनी दिवाली को खास

ये फेस पैक पूरी तरह हर्बल और नेचुरल हैं। घरेलू होने के कारण इन्हें तैयार करने में जिन चीजों का उपयोग किया जाता है, वे सभी आपके घर में अवश्य होगी। इसलिए ये फेस पैक स्किन को जरा सा भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

चावल के आटे का फेस पैक

दीपावली के इस त्योहार पर अगर आप भी चमकना चाहते हैं तो चावल से बने फेस पैक को जरूर ट्राई करें। इस पैक को बनाने के लिए आपके पास ये चीजें होनी चाहिए।

  • 2 चम्मच चावल का आटा
  • आधा चम्मच चंदन पाउडर
  • 2 से ढाई चम्मच गुलाब जल
  • एक छोटी चम्मच कच्चा दूध
  • आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल ऑप्शनल

इन तीनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसकी एक मोटी परत अपने चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं रखें। जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें।

मसूर दाल का फेस पैक

दिवाली को आने में कुछ ही दिन ही बाकी हैं। इतने कम समय में अपने चेहरे को चमकाने के लिए इस फेस पैक को तैयार कर अपने चहरे पर ग्लो ला सकते हैं। इसे रेडी करना काफी आसान है। आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने की विधि…

  • 1 चम्मच पिसी हुई मसूर की दाल
  • 2 से ढाई चम्मच गुलाबजल
  • एक छोटी चम्मच कच्चा दूध
  • आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल ऑप्शनल
  • एक छोटी चम्मच हनी

इन सभी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसकी एक पतली सी परत अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं रखें। जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें।

बेसन का फेस पैक

बेसन से बना फेस पैक चहरे पर निखार लाने के लिए सबसे पुराना और सबसे अच्छा नुस्खा माना जाता है। इसे बनाने की विधि काफी सिंपल है। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाता है।

  • 1 चम्मच बेसन
  • 2 से ढाई चम्मच कच्चा दूध या गुलाबजल
  • आधा चम्मच ऐलोवेरा जैल ऑप्शनल
  • एक चम्मच दही
  • एक छोटी चम्मच हल्दी

इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसकी एक पतली सी परत अपने चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए रख लें। जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें।

(इनपुट- सोनाली राय)

(Disclaimer : इस आर्टिकल में बताई विधि, और तरीके केवल सुझाव के लिए हैं, हम इनकी पुष्टि नहीं करते। इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले अपनी त्वचा के बारे में जरूर जानें और जो इंग्रीडिऐंट आपकी स्किन को सूट ना करता हो उसका उपयोग ना करें।)

ये भी पढ़ें – Vegan Diet : फिट रहने के लिए बढ़ा वीगन डाइट का क्रेज, लेकिन ठीक नहीं है फिटनेस का ये बुखार! जानें इसके फायदे-नुकसान

लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button