इंदौरभोपालमध्य प्रदेश

Indore news : 9 जनवरी को इंदौर आएंगे PM MODI, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में करेंगे शिरकत

भोपाल। अगले महीने इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस सम्मेलन के लिए इंदौर आएंगी। रविवार को भोपाल में इंदौर में होने वाले ‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन’ के साथ-साथ मप्र ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ की तैयारियों की भी समीक्षा बैठक हुई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये दोनों कार्यक्रम मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

10 को मुर्मू वितरित करेंगी पुरस्कार

बैठक के दौरान अधिकारियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रेजेंटेशन दी। उन्होंने बताया कि ‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन’ 8 से 10 जनवरी के बीच होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी 9 जनवरी को इसमें शामिल होंगे। इसके अगले दिन यानी 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार’ प्रदान करेंगी।

इस बार की थीम – प्रवासियों का योगदान

इस बार प्रवासी भारतीय सम्मेलन की थीम ‘प्रवासी : अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार’ तय की गई है। इसी तरह प्रदर्शनी की थीम ‘आजादी का अमृत महोत्सव- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों का योगदान’ निर्धारित की गई है। प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर आस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स रहेंगी। अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जनवरी को होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में विभिन्न देशों के विभिन्न संगठनों और उद्योगों के लगभग 2,500 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री रहेगा सम्मेलन

इंदौर ने इस बार प्रवासी भारतीय सम्मेलन को सिंगल प्लास्टिक फ्री करने का फैसला लिया है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस आयोजन के लिए बाहर और अन्य स्थलों पर पानी के 5,000 जार रखे जाएंगे। इनसे पानी लेने के लिए लोटे भी रखे जाएंगे। यानी इस आयोजन में पानी की पैक्ड बोतल नहीं मिलेगी। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सिंगल यूज प्लास्टिक का कहीं भी इस्तेमाल नहीं होगा। पानी की बोतलों का प्रवेश ही निषेध रहेगा। गौरतलब है कि इस आयोजन में देश-विदेश के 3,500 मेहमान आएंगे। 80 से अधिक देशों से आने वाले मेहमानों को शहर के विभिन्न स्थानों और दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

Indore News : शिव मंदिर में युवती के साथ अश्लील हरकत, हिंदू संगठन और MIC सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे

संबंधित खबरें...

Back to top button