जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : चलती मेट्रो बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौत; कई वाहनों को मारी टक्कर

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में शुक्रवार को एक मेट्रो बस के चालक को गाड़ी चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बच्चों सहित छह लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, मृतक चालक की पहचान हरदेव पाल सिंह (50 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हरदेव रोजाना की तरह दमोह नाका से बरेला मार्ग पर मेट्रो बस चला रहा था। करीब 11 बजे दमोह नाका के पास बस चालक हरदेव को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस ने कार को टक्कर मारी और कार के आगे बाइक पर सवार को भी टक्कर लगी। इसके साथ ही बस ने एक ई-रिक्शा को भी रौंद दिया। किसी तरह बस को रोका गया। इस दौरान दमोह नाका क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बस ड्राइवर सीट पर बेहोश मिला

कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब बस का ड्राइवर हरदेव पाल, अपनी सीट पर बेहोश हालत में गिरे हुए थे। आनन-फानन में हरदेव को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हरदेव को दिल का दौरा उस वक्त पड़ा, जब वह बस चला रहे थे।

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button