ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

प्रभारी पूछेंगे-चुनाव लड़ने के दौरान संगठन की क्या भूमिका रही

मतगणना की तैयारी, कांग्रेस ने अपने सभी 27 प्रत्याशियों को 20 मई को भोपाल बुलाया

भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अपने प्रदेश प्रभारी को बताएंगे कि प्रचार के दौरान उनके लिए संगठन की क्या भूमिका रही। प्रत्याशी यह भी जानेंगे कि मतगणना के दौरान उन्हें किस तरह सतर्क रहना है। इसके लिए सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बड़ी बैठक आयोजित की गई है। चार चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस नेताओं को मतगणना के दिन पूरी तरह से चौकन्ना रहने का पाठ पढ़ाया जाएगा। पाठ पढ़ाने के लिए कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह 20 मई को भोपाल पहुंच रहे हैं। सिंह ने लोकसभा का चुनाव लड़े सभी पार्टी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रभारी द्वारा चुनाव को लेकर विस्तृत समीक्षा की जाएगी। यहां प्रत्याशियों से पूछा जाएगा कि उन्हें चुनाव लड़ने के दौरान कौन-कौन सी कठिनाइयां आर्इं, संगठन का रुख कैसा रहा और वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता कितनी रही?। प्रत्याशियों से फीडबैक लेने के बाद प्रभारी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी गठन के दौरान काम आएगी।

चुनाव के दौरान एक भी शिकायत नहीं आई

इधर, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी ने भीतरघात होने तथा किसी नेता के निष्क्रिय रहने की शिकायत नहीं की है।

पदाधिकारियों से वन टू वन बात करेंगे

युकां के अध्यक्ष प्रदेश में युवा कांग्रेस संगठन को धरातल पर उतारने के प्रयास प्रारंभ हो गए हैं। नव नियुक्त युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह 22 और 23 मई को भोपाल में रहेंगे और इस बीच युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ वन-टू-वन करेंगे। जिला एवं विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। प्रमितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वह युवा कांग्रेस संगठन को अपने पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर इसे और अधिक सुदृढ कैसे बनाया जाए, इस पर उनकी राय जानेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button