ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

राखी पर बहन को दें ऐसे गिफ्ट, जिससे बेहतर हो उनकी सेहत और सेविंग्स

रक्षाबंधन पर बहन को तोहफा देने के लिए भाइयों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अभी त्योहार में एक हफ्ता बाकी है तो बहन के लिए फाइनेंशिल गिफ्ट का विकल्प चुन सकते हैं ताकि वो हमेशा उनके काम आए। ऐसे कई ऑप्शन है जो कि भाई अपनी बहन को राखी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं जिसमें एफडी भी इस समय अच्छा विकल्प है क्योंकि बैंकों में इंटरेस्ट रेट इस समय काफी अच्छा मिल रहा है। इसके अलावा गोल्ड गिफ्ट हमेशा से ही बेहतरीन निवेश रहता है। इसके अलावा हेल्थ इंश्योरेंस या हेल्थ चेकअप पैकेज भी दिए जा सकते हैं जो कि बहन के प्रति आपकी केयर को जाहिर करेंगे। इसके अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस (एनबीएफसी)में निवेश सर्टिफिकेट दे सकते हैं। इसके अलावा बैंक व कंपनियों के बॉन्ड के सर्टिफिकेट दे सकते हैं। सिंगल टाइम इंस्ट्रूमेंंट प्लान शहर में कई लोग राखी गिफ्ट में प्लान भी कर रहे हैं।

सालभर के शॉपिंग कार्ड का उपहार

आपकी बहन यदि हर महीने शॉपिंग करती हैं तो उन्हें किसी ब्रांडेड स्टोर का गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हैं जो कि 500 रुपए से लेकर 10,000 रुपए या उससे ज्यादा की राशि के बनाए जाते हैं। समय-समय पर इस कार्ड की राशि से शॉपिंग की जा सकती है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट का तोहफा

पोस्ट ऑफिस व कुछ बैंकों द्वारा महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट दो साल के निवेश पर दिए जा रहे हैं। इसमें अच्छी बात यह है कि कम से कम 1000 रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं और ब्याज 7.5 फीसदी की दर से मिलेगा। भाई अपने बजट के मुताबिक यह सर्टिफिकेट बहन को दे सकते हैं।

गोल्ड की लाइट वेट ज्वेलरी भी विकल्प

गोल्ड गिफ्ट में लाइट वेट ज्वेलरी का काफी कलेक्शन स्टोर्स पर है क्योंकि सोने के दाम ज्यादा होने के कारण 2 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक की लाइट वेट ज्वेलरी के ऑफिस वियर कलेक्शन लॉन्च किए गए हैं जिसमें काफी अच्छे डिजाइन्स आ रहे हैं। राखी पर ऐसी ज्वेलरी की खास मांग होती है।

बहन के लिए कंपलीट हेल्थ चेकअप पैकेज

पैथोलॉजी लैब अब हेल्थ चेकअप गिफ्ट कार्ड भी दे रही हैं जिसमें 47 तरह के हेयर एनासिलिस पैरामीटर के जरिए हेयर फॉल या स्किन के लिए खास टेस्ट उपलब्ध रहते हैं। इसके अलावा यदि बहन की आयु 40 प्लस है तो कंपलीट हेल्थ चेकअप पैकेज दे सकते हैं जो कि 1300 रुपए से लेकर 2700 रुपए तक की रेंज में होते हैं।

बॉन्ड और एनबीएफसी में कर रहे निवेश

राखी पर फाइनेंशियल गिफ्ट को लेकर प्लानिंग की जा रही हैं। दो दिन पहले ही 3 साल के भाई की तरफ से अपनी चचेरी बहनों के लिए वन टाइम इवेंस्टमेंट प्लान लिए गए तो उसे हमने गिफ्ट बॉक्स में रखा है जो राखी वाले दिन बच्चियों को मिलेगा। -चंदन बत्रा, फाइनेंशियल एडवाइजर

संबंधित खबरें...

Back to top button