ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी डीजीपी प्रशांत की मूंछों की उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की तारीफ

कहा-यूपी के डीजीपी ने नत्थुलाल को दी चुनौती

लखनऊ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली स्थित हंसराज कॉलेज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यूपी डीजीपी की मूंछों की तारीफ करते हुए कहा कि अमिताभ बच्च का डॉयलाग है कि मूंछें हों, तो नत्थू लाल जैसी। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नत्थू लाल को चुनौती दे दी है। उनके इतना कहते ही कार्यक्रम में हर कोई हंसने लगा। उन्होंने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है। उसकी आबादी दुनिया के तमाम देशों से भी अधिक है।

ऐसे राज्य की मुखिया की कमान संभालना चुनौती पूर्ण है। वहीं, यूपी डीजीपी ने उप राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया है। हंसराज कॉलेज के कार्यक्रम में यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति से अपनी मूंछों की तारीफ सुनी, तो उनको धन्यवाद दिया। उप राष्ट्रपति का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसको जमकर शेयर कर रहे हैं। एक बार फिर से यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार की मूंछें चर्चा में है और सोशल मीडिया पर इस पर चर्चा छिड़ गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button