राष्ट्रीय

Agneepath Scheme : देशभर में जारी बवाल के बीच वायु सेना प्रमुख का बड़ा बयान, कहा- 24 जून से भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

देशभर में सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच भारत वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

युवाओं को होगा लाभ : वायु सेना प्रमुख

वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी ने कहा कि ये घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि ऊपरी आयु सीमा (भर्ती के लिए) को संशोधित कर 23 वर्ष कर दिया गया है। इससे युवाओं को लाभ होगा। भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी।

सेना चीफ जनरल ने क्या कहा ?

अग्निपथ स्कीम पर हो रहे बवाल के बीच सेना चीफ जनरल मनोज पांडे ने आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। अगले 2 दिनों के भीतर joinindianarmy.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उसके बाद हमारे सेना भर्ती संगठन पंजीकरण और रैली का विस्तृत कार्यक्रम घोषित करेंगे।

युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला लिया : राजनाथ सिंह

इससे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं के लिए कहा था कि सरकार ने उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है। अग्निपथ योजना युवाओं के हित में है और इसकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने था कि पिछले 2 सालों से जिन युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर नहीं मिला, उनके लिए सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया गया है। नई योजना से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Agneepath Scheme Protest : हिंसक प्रदर्शन में तेलंगाना में एक की मौत, दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशन बंद; देशभर में 200 ट्रेनें प्रभावित, 35 रद्द

संबंधित खबरें...

Back to top button