ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

पढ़ाई के लिए प्रतिदिन 6 किमी पैदल चलने को मजबूर छात्राएं

शिवपुरी जिले के करैरा स्थित नेताजी सुभाष शासकीय कन्या विद्यालय का मामला

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा स्थित नेताजी सुभाष शासकीय कन्या छात्रावास में रहकर माध्यमिक एवं उच्चतर कक्षाओं में पढ़ने वाली शासकीय कन्या विद्यालय करैरा की छात्राएं अपनी पढ़ाई के लिए प्रतिदिन 6 किमी की दूरी पैदल तय करती हैं। आर्थिक रूप से कमजोर इन छात्राओं के लिए बनाया गया कन्या छात्रावास टीला रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित है। कन्या छात्रावास से विद्यालय की दूरी 3 किमी है।

इस तरह छात्राओं को आने-जाने के लिए प्रतिदिन 6 किमी पैदल चलना पड़ता है। इससे छात्राओं के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। साथ ही व्यस्त हाइवे क्र. 27 पर पैदल चलते समय हादसे की आशंका भी हमेशा बनी रहती है। कन्या छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई करने वाली सभी छात्राएं सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में 6 किमी पैदल चलने को मजबूर हैं।

अधीक्षक के शिक्षक पति करते हैं बात

इस मामले में कन्या छात्रावास अधीक्षक सोनिका गुप्ता से लगातार तीन दिन तक संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किए। उनकी जगह पर बात करते हुए उनके शिक्षक पति नीरज गुप्ता ने बताया कि यह व्यवस्था वर्षों से ऐसे ही चल रही है। हमने एक-दो बार मौखिक रूप से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है।

अधिकारियों से बात करती हूं

मुझे इस मामले से अवगत कराया गया है। मैं जल्द ही अधिकारियों से बात करती हूं। -सुश्री स्वीटी मंगल, बीईओ, करैरा

वाहन की व्यवस्था नहीं है

वाहन की व्यवस्था नहीं है। आगामी शिक्षा सत्र में प्रवेश नजदीकी शासकीय विद्यालय में करेंगे। -दफेदार सिंह, डीपीसी, शिवपुरी

संबंधित खबरें...

Back to top button