इंदौरमध्य प्रदेश

FBI की टीम ने पुलिस कमिश्नर से की चर्चा, ऑनलाइन फ्रॉड पर कार्रवाई को लेकर इंदौर पुलिस को दिया धन्यवाद

इंदौर पुलिस ने कुछ महीने पहले एक ऑनलाइन फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा को पकड़ा था। ऑनलाइन ठगी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उसकी जांच करते हुए एफबीआई की टीम इंदौर पहुंच गई। जहां पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से कमिश्नर कार्यालय में ऑनलाइन ठगी के इन्वेस्टिगेशन को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान इंदौर पुलिस को कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा : किसान दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, खेत की कोठरी पर ग्रामीणों ने देखें शव

पुलिस कमिश्नर से FBI अधिकारी ने की चर्चा

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने मीडिया को बताया कि इंदौर पुलिस ने अमेरिकन पुलिस एफबीआई से संपर्क कर कई नागरिकों के पैसे वापस दिलाए और ऑनलाइन फ्रॉड ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की थी। पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस और एफबीआई के बीच लगातार संपर्क चलता रहा था। इंदौर पुलिस के बेहतर कार्यों को लेकर एफबीआई के लीगल अधिकारी इंदौर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर के साथ करीब 1 घंटा तक एफबीआई के लीगल हेड ने की चर्चा ऑनलाइन ठगी के इन्वेस्टिगेशन को लेकर चली चर्चा। इसके बाद उन्होंने इंदौर पुलिस को दिया धन्यवाद।

ये भी पढ़ें: CGST के सुपरिटेंडेंट को 2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा; 1 करोड़ की GST रिकवरी के बदले में मांगे थे रुपए, भोपाल में CBI की कार्रवाई

अमेरिकी नागरिकों का डेटा मिला था

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने नवंबर 2020 में लसूड़िया क्षेत्र से फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापा मारा था, जिसके कर्मचारी खुद को सोशल सिक्योरिटी कार्ड डिपार्टमेंट का अफसर बताकर अमेरिकी नागरिकों से रुपए वसूलते थे। पुलिस ने आरोपियों के लैपटॉप, कंप्यूटर की जांच की तो 10 लाख से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों का डेटा मिला था। ठग ने खुद कबूला कि गिरोह के सदस्य रोजाना 15 हजार डॉलर तक की ठगी कर लेते थे। इन्होंने कुछ ही महीने में अमरीका के लोगों से करीब 2 करोड़ की ठगी की थी। क्राइम ब्रांच ने पुलिस मुख्यालय (सीआईडी) के माध्यम से अमेरिकी दूतावास को रिपोर्ट भेजी और बताया कि अमेरिकी नागरिक ठगी का शिकार हो रहे हैं।

ऑनलाइन होगी गवाही

फर्जी कॉल सेंटर का सरगना गुजरात का करण भट्ट है जो अभी तक फरार चल रहा है। जबकि एक कर्मचारी की कोरोना के दौरान मौत हो चुकी है। एफबीआई अब उन लोगों के बयान लेकर आई है, जिनसे आरोपितों ने रुपए वसूले हैं। उनके बैंक स्टेटमेंट और अन्य सबूत भी एफबीआई क्राइम ब्रांच को सौंपेंगी, जिन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। ट्रायल के दौरान अमेरिकी गवाहों की ऑनलाइन गवाही भी करवाई जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button