
मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर मरने वालों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को 73,901 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 2438 नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में संक्रमण दर 3.30% और रिकवरी रेट 96.77% है।
7 लोगों की संक्रमण से मौत
प्रदेश में 7 मरीजों की कोरोना से मौत रिपोर्ट हुई है। जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, विदिशा, खरगोन में 1-1 मौत हुई है। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि अधिकतर दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है।
24 घण्टे में 73, 901 टेस्ट किये गये, जिसमें से 2,438 पॉजीटिव केस आये हैं एवं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 23, 390 है।
लगातार कोरोना केस कम हुए हैं इसलिये सरकार ने नाईट कर्फ्यू के अलावा सभी प्रतिबंध हटाए गये हैं।#MPCOVID19 pic.twitter.com/12acP1o7Oi— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) February 12, 2022
भोपाल में सबसे ज्यादा मामले
राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 512 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं इंदौर में 220, नरसिंहपुर में 95, शिवपुरी में 86, सागर में 83, रायसेन में 70, सिवनी में 70, सीहोर में 65, होशंगाबाद में 61, देवास में 58, छतरपुर में 51, खरगोन में 49, गुना में 48, बैतूल में 47, छिंदवाड़ा में 42, दमोह में 37, झाबुआ में 37, विदिशा में 37, बालाघाट में 36, हरदा में 36, रीवा में 36, धार में 35, राजगढ़ में 35, दतिया में 34, निवाड़ी में 34, पन्ना में 34, ग्वालियर में 30, मंडला में 30, टीकमगढ़ में 28, मंदसौर में 27, कटनी में 26, उज्जैन में 26, उमरिया में 24, श्योपुर में 23, डिंडौरी में 22, मुरैना में 22, रतलाम में 22, नीमच में 21, शाजापुर में 20, अलीराजपुर में 15, खंडवा में 14, सीधी में 13, अनूपपुर में 12 संक्रमित मिले हैं।
इन जिलों में मरीजों की संख्या 10 से कम
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटती जा रही है, ऐसे में कई जिलों में नए केस कम होने लगे हैं। बुरहानपुर में 1, सिंगरौली में 2, भिंड में 3, शहडोल में 7, अशोकनगर में 8, सतना में 8, आगर मालवा में 10 और बड़वानी में 10 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।