भोपालमध्य प्रदेश

ईट राइट चैलेंज में भोपाल देशभर में दूसरे स्थान पर, टॉप-10 में ग्वालियर और उज्जैन भी शामिल

ईट राइट चैलेंज में भोपाल को 200 में से 193 अंक मिले, टॉप-10 में ग्वालियर और उज्जैन भी शामिल।

भोपाल। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के ‘ईट राइट चैलेंज’ में देश में भोपाल को दूसरा स्थान मिला है। प्रतियोगिता में भोपाल को 200 में से 193 अंक मिले। तमिलनाडु का कोयंबटूर 196 अंक के साथ नंबर-1 पर रहा। टॉप-10 में मप्र के ग्वालियर, उज्जैन भी शामिल हैं। वहीं, इंदौर, रीवा और सागर टॉप-25 में शामिल रहे।

प्रतियोगिता में मप्र के 25 जिले शामिल रहे

देशभर के 260 जिले इसमें शामिल हुए, जिसके रिजल्ट गुरुवार को घोषित हुए। लोगों के खान-पान की आदतों में सकारात्मक बदलाव और खाद्य प्रतिष्ठानों में आत्म-अनुपालन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने 1 मई से 15 नवंबर तक ईट राइट चैलेंज की कई गतिविधियां हुईं। प्रतियोगिता में मप्र के 25 जिले शामिल रहे।

टॉप 100 में मप्र के किस जिले को कितने अंक मिले

जिला रैंक अंक
भोपाल 02 193
ग्वालियर 05 188
उज्जैन 08 175
रीवा 18 166
इंदौर 23 162
सागर 25 156
दमोह 26 155
जबलपुर 27 155
सतना 29 152
बालाघाट 43 135
गुना 56 122
झाबुआ 79 87
दतिया 85 76
धार 98 69
छिंदवाड़ा 99 69

इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रतलाम, रीवा, धार, रतलाम, देवास, बुरहानपुर, खंडवा, दमोह, कटनी, सिंगरौली, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा, बालाघाट, दतिया, गुना, नर्मदापुरम, झाबुआ और नीमच जिला प्रतियोगिता में शामिल हुआ था।

 

किस आधार पर दिए गए अंक

कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा शुरू किए ‘न्यूज पेपर में दे खाना, तो बोलो ना-ना’ जैसे नवाचारों को भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली ने सराहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि कॉलोनी, मोहल्ला, और दुकानों पर जागृति अभियान चलाया। पंजीयन, सैंपलिंग, मिलेट रेसिपी एवं फोर्टिफिकेशन प्रदर्शन, ईट राइट कैंपस, स्टेशन प्रमाणन, भोग प्रमाणन हाईजीन रेटिंग एवं नवाचारी गतिविधियों को अलग-अलग अंक दिए गए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button