
अबुजा। नाइजीरिया के सबसे बड़े शहरों में से एक में मंगलवार रात हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 77 अन्य घायल हो गए। गवर्नर ने बुधवार को कहा कि, बचावकर्मी मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके फंसे होने की आशंका है। दक्षिण-पश्चिमी राज्य ओयो में घनी आबादी वाले शहर इबादान में रात लगभग 7:45 बजे भीषण विस्फोट की आवाज सुनाई दी जिससे दहशत फैल गई। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह तक सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया। ओयो के गवर्नर सेई माकिंडे ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट अवैध खनन कार्यों में उपयोग के लिए रखे गए विस्फोटकों के कारण हुआ। गवर्नर ने बताया कि 77 घायलों में से अधिकतर को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
सरकार ने कैंसिल किया ‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च’ का FCRA लाइसेंस
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पब्लिक पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) का फॉरेन फंडिंग कंट्रीब्यूशन (FCRA) लाइसेंस रद्द कर दिया है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर इस संस्थान की सीईओ हैं। CPR पर आरोप है कि उसने फॉरेन फंडिंग के कुछ नियमों का उल्लंघन किया है। करीब एक साल पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीपीआर का एफसीआरए लाइसेंस सस्पेंड किया था और अब इसे कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि विदेशों से धन प्राप्त करने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के लिये एफसीआरए पंजीकरण जरूरी है।
पंजाब में खड़े ट्रेलर से टकराई पंजाब पुलिस की बस, तीन की मौत
होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां घने कोहरे के कारण एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना होशियारपुर से 54 किलोमीटर दूर अड्डा ऐमा के पास हुई। बस जालंधर से गुरदासपुर जा रही थी और घने कोहरे के कारण सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। कोहरे के कारण द्दश्यता काफी कम थी, जिसकी वजह से दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में बस चालक गुरप्रीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक हरदेव सिंह और कांस्टेबल शालू राणा की मौत हो गई।
असम के दरांग में भूकंप के झटके, रिक्टर स्टेर पर 3.5 रही तीव्रता
असम के दरांग में बुधवार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार (17 जनवरी) की सुबह 7 बजकर 54 मिनट IST (भारतीय मानक समय) पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का अक्षांश 26.55, लंबाई 92.13, गहराई 20 किमी थी। भूकंप में किसी तरह की जान-माल के नुकसान होने की खबर नहीं है। इससे पहले सोमवार शाम को मध्य असम में 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।