
देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के 2000 के करीब नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि, चिंता वाली बात यह है कि मृतकों की संख्या में ढाई गुना से अधिक की वृद्धि हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,226 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 65 मरीजों की मौत हो गई, जबकि कल 25 मरीजों की मौत हुई थी।
देश में कोरोना पर एक नजर
एक्टिव केस: 14,955
कुल रिकवरी: 4,25,97,003
कुल मौतें: 5,24,413
कुल वैक्सीनेशन: 1,92,28,66,524
रिकवरी रेट: 98.75%
मृत्यु दर: 1.22%
दैनिक सकारात्मकता दर: 0.50%
साप्ताहिक सकारात्मकता दर: 0.50%
दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक की मौत
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 479 मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,03,189 हो गई है, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या 26,200 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- Corona Update: घातक हुआ कोरोना! नए केस के साथ बदल रहे कोरोना के लक्षण; इन्हें ना करें इग्नोर
कोरोना के नए सब-वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता
भारत में हाल ही में ओमिक्रॉन के BA.4 सब वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के मुताबिक हैदराबाद से इसकी सूचना मिली। जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वह दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद आया था।