राष्ट्रीय

देश के वीर सपूत जनरल रावत का आज होगा अंतिम संस्कार, सुबह 11 बजे से दिल्ली के घर पर लोग कर सकेंगे अंतिम दर्शन

तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार (10 दिसंबर) दर्शन के लिए रखा जाएगा। सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक आम लोग दर्शन कर सकेंगे। दोपहर 12:30 से डेढ़ बजे तक सेना के जवान श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद दिवंगत जनरल बिपिन रावत की दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगा। जिसके बाद शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम और रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 शहीदों के पार्थिव शरीर गुरुवार रात करीब 7.40 बजे तमिलनाडु के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से पूरे सम्मान के साथ नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाए गए। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने CDS जनरल बिपिन रावत समेत सभी 13 शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की।

जनरल रावत की बेटियों को मुलाकात करते पीएम मोदी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों ने भी शहीदों को श्रद्धांजली दी। तमिलनाडु के वेलिंगटन आर्मी हॉस्पिटल में सेना और सीएम स्टालिन ने जनरल रावत समेत सभी 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकात

9 शहीदों की नहीं हो पाई है पहचान

CDS जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर और विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान हुई। 9 शहीदों की पहचान होना बाकी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button