
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को पटियाला में ‘नीट-पीजी’ एग्जाम सेंटर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के परिजनों से भी बातचीत भी की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ऐसा पहली बार हुआ कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने परीक्षा के दौरान राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) एग्जाम सेंटर का दौरा किया।
एग्जाम सेंटर का किया दौरा
मांडविया ने एक ट्वीट कर लिखा, “पटियाला, पंजाब में नीट-पीजी परीक्षा केंद्र का दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान छात्रों के परिजनों से भी मुलाकात की। परीक्षा केंद्र पर की गई व्यवस्था से वे संतुष्ट व प्रसन्न नजर आए। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी।”
पटियाला, पंजाब में NEET-PG परीक्षा केंद्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान छात्रों के परिजनों से भी मुलाक़ात की। परीक्षा केंद्र पर की गई व्यवस्था से वो संतुष्ट व प्रसन्न दिखाई दिये। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी व्यक्त की। pic.twitter.com/gO5zDmPCky
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 5, 2023
मांडविया ने गुरुद्वारे में टेका मत्था
मांडविया ने पटियाला में पटियाला में माँ काली देवी मंदिर में प्रार्थना की और गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में मत्था टेका। एनबीईएमएस ने 277 शहरों में 902 परीक्षा केंद्रों पर 2,08,898 अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित नीट-पीजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर), 2023 का आयोजन किया था।
पटियाला में माँ काली देवी मंदिर में प्रार्थना की और गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में मत्था टेका 🙏 pic.twitter.com/8CFzD50I1F
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 5, 2023
एग्जाम सेंटर पर बैन रहीं ये चीजें
- नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 05 मार्च, 2023 को हुआ। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई और दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुई।
- परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, टैबलेट, कैलकुलेटर, घड़ी, ब्लूटूथ आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमति नहीं रही।
- एग्जाम में अंगूठियां, झुमके, चेन, चूड़ियां आदि जैसे किसी भी ज्वेलरी और पर्स, बेल्ट, चश्मे आदि भी सेंटर पर लाने की अनुमति नहीं थी।