
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में उच्च शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कॉलेज स्टूडेंट्स से वर्चुअल ‘युवा संवाद’ किया। सीएम ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज में ‘डिजी लॉकर’ योजना का शुभारंभ भी किया। युवा संवाद कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के कॉलेजों में सेकंड ईयर के छात्रों को भगवद् गीता का फाउंडेशन कोर्स पढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बीजेपी का स्थापना दिवस : CM शिवराज ने पहनी भगवा टोपी, बोले- ‘…अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा’
रामायण शामिल की गई है: सीएम
युवा संवाद में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रेजुएशन लेवल पर सेकंड ईयर में भगवत गीता पढ़ाने की घोषणा की। सीएम शिवराज ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग योजना तैयार कर रहा है। ‘श्रीमद् भगवद् गीता का सामाजिक संदर्भ’ सब्जेक्ट पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गीताजी अद्भुत हैं। गीता कहती है- कर्म करो, परिणाम की चिंता मत करो। उन्होंने कहा कि स्नातक पहले वर्ष में रामायण शामिल की गई है।
ये भी पढ़ें: उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ : CM शिवराज बोले- 50 लाख तक का मिलेगा लोन, MP के बासमती की सुगंध अमेरिका और कनाडा तक
बच्चों ने किया मुख्यमंत्री से सवाल
युवा संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के बच्चों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किए। जिनके जवाब सीएम शिवराज ने दिए।
- रीवा की अंजली शर्मा ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि लड़कियों को लड़कों की तरह अधिकार कब मिलेंगे? इस पर शिवराज ने कहा कि मैं सभी अभिभावकों से निवेदन करना चाहता हूं कि आप जो नहीं बने, वह बच्चों को बनाना चाहते हैं। मेरे पिता मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन मैं समाज सेवा से जुड़ा। जो काम नैसर्गिक प्रतिभा का हो सकता है वो लादकर नहीं किया जा सकता है।
- सीएम शिवराज सिंह चौहान से बुधनी की छात्रा निधि सिंह परिहार ने पूछा कि कोविड19 के समय आप कितने तनाव में थे? मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनौतियां बड़ी थीं, लेकिन डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, जनता के सहयोग से हमने लड़ाई लड़ी और इसे नियंत्रित करने में सफल रहे।
- सीएम शिवराज सिंह चौहान से छात्रा कीर्ति सिंह ने पूछा कि स्वरोजगार के लिए हमें सरकार कैसे मदद कर सकती है मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 1 लाख से 50 लाख रुपये स्वरोजगार के लिए बैंक ऋण देते हैं व सरकार ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी देती है।
मुख्यमंत्री मेधावी योजना का देंगे लाभ: सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बेटा-बेटी में फर्क होते मैने भी देखा है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि लक्ष्य तय करो, रोडमैप बनाओ, इसके बाद आपकी सफलता सुनश्चित है। उन्होंने कहा कि 12वीं में एमपी बोर्ड में 75 प्रतिशत और सीबीएसई में 85 प्रतिशत अंक लेकर आते हैं तो मुख्यमंत्री मेधावी योजना का लाभ दिया जाएगा।
बेटी जीवन की अंतिम सांस तक आपकी सेवा करेगी : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि कुछ माता-पिता यह सोचते हैं कि बेटा बुढ़ापे की लाठी बनेगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बेटा बुढ़ापे में आपका सहारा बनेगा कि नहीं, मैं यह नहीं कह सकता, लेकिन बेटी जीवन की अंतिम सांस तक आपकी सेवा करेगी, मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं। सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे बच्चों, मैं खुशी बेटी के माध्यम से अपने सभी बच्चों से कहना चाहता हूं कि तुम केवल मन लगाकर अपनी पढ़ाई करो, फीस की चिंता मामा पर छोड़ दो। मैं धन के अभाव को तुम्हारी राह में बाधा नहीं बनने दूंगा।