गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

भारत में लॉन्च हुए Dizo GoPods और GoPods Neo ईयरबड्स, अच्छी बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा दमदार साउंड

नई दिल्ली। रियलमी के ब्रांड डीजो ने भारतीय बाजार में अपने दो वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। Dizo GoPods और GoPods Neo ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स हैं। ये दोनों Realme Buds Air 2 और Realme Buds Q2 के री-ब्रांडेड वर्जन हैं। Realme Dizo GoPods और Realme Dizo GoPods Neo में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा गेमिंग के लिए लो लैटेंसी मोड का भी सपोर्ट है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए इन्हें IPX5 की रेटिंग मिली है।

डिस्काउंट के साथ खरीदें डीजो के नए बड्स

Realme Dizo GoPods की कीमत 3,299 रुपए है। इसे स्मोकी ग्रे और क्रीम व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग ऑफर के तहक इसकी बिक्री 6 सितंबर से फ्लिपकार्ट से 2,999 रुपए में होगी। Realme Dizo GoPods Neo की कीमत 2,499 रुपए है लेकिन इसकी बिक्री 10 सितंबर से लॉन्चिंग ऑफर के तहत 2,299 रुपए में होगी। गो पॉड्स नियो डीप ब्लू और ऑरोरा कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। इन्हें 10 सितंबर से खरीदा जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डीजो के ये TWS इयरबड्स में दमदार साउंड आउटपुट के लिए 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं। बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें ANC (ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन) फीचर भी दिया गया है, जो ट्रांसपैरंसी मोड के साथ आता है। ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आने वाले ये बड्स रियलमी R2 चिप से लैस हैं। गेमिंग के लिए कंपनी इनमें 88ms के साथ लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी दे रही है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो गोपॉड्स बिना ANC के सिंगल चार्ज पर 25 घंटे और गो पॉड्स नियो 28 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। डीजो के ये नए बड्स IPX5 रेटिंग से लैस हैं, जो इसे कुछ हद तक वॉटरप्रूफ भी बनाते हैं

संबंधित खबरें...

Back to top button