उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। विकासनगर में चकराता के पास बस के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 लोग घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। चकराता के एसडीएम ने बताया है कि हादसे के बाद पुलिस और SDRF की टीम रवाना हो गई है।
हादसे का कारण
पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे के पीछे ओवरलोडिंग एक वजह हो सकती है। दरअसल, बस छोटी थी और उसमें 25 लोग सवार थे। कहा जा रहा है कि जिस रूट से ये बस निकल रही थी, वहां ज्यादा बस नहीं है। इसलिए बड़ी खंख्या में लोग एक ही बस में सवार थे।