
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में पुलिस ने एक कार से करीब 50 किलो गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, तस्कर कार में भरकर गांजा ले जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद भेड़ाघाट पुलिस ने दबिश दी और माल समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते प्राचार्य गिरफ्तार
क्या है मामला ?
भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक MP 20 CB 1254 में एक युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर बेचने की फिराक में छेड़ी गांव में घूम रहा था। पुलिस ने जब घेराबंदी की तभी मुखबिर द्वारा बताए नंबर की कार छेड़ी गांव रोड पर जाती हुई दिखी। पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए, जब एक कार की डिक्की खोलने पर मावे जैसे दिखने वाले पैकेट में गांजा भरा मिला। बता दें कि कार की जब तलाशी ली गई, तब डिक्की में टेप से लिपटे हुए 64 पैकेट में गांजा मिला। फिलहाल, पुलिस ने कार और गांजा को जब्त कर लिया है। वहीं, आरोपी छुई खदान गढ़ा निवासी मोहम्मद ताहिर से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- जबलपुर RTO के घर EOW का छापा, आय से 650 गुना ज्यादा निकली दौलत; देखें आलीशान बंगले का Video