
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में उन्होंने मुंबई के डॉन रहे करीम लाला का किरदार निभाया है।
25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म को पहले 8 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि कोविड की तीसरी लहर आने के कारण अब इसे 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। इस किताब को हुसैन जैदी ने लिखा है।
एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट
फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुए लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट लिखती हैं, गंगूबाई जिंदाबाद।
ट्रेलर में आलिया का दिखा दमदार लुक
3 मिनट 12 सेकंड के ट्रेलर में आलिया भट्ट अपने धाकड़ अंदाज में नजर आ रही हैं। आलिया ने फिल्म में रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की गंगूबाई का किरदार निभाया है। फिल्म में अजय देवगन ने मुंबई के डॉन रहे करीम लाला का किरदार निभाया है। इस फिल्म में विजय राज भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर इसी महीने करेंगे शादी, होने वाली बहू के बारे में Javed Akhtar ने कही ये बात