
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से फरार गैंगस्टर मुख्तार मलिक की मौत हो गई है। बता दें कि राजस्थान में दो दिन पहले हुए गैंगवार में मुख्तार मलिक घायल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शुक्रवार को मुख्तार मलिक ने दम तोड़ दिया। कई थानों में उसके खिलाफ 58 से ज्यादा मामले दर्ज थे।
बंटी गैंग से गैंगवार हुई थी
डीएसपी गिरधर सिंह ने बताया कि मुख्तार मलिक नदी से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में घायल मिला था। उन्होंने बताया कि मुख्तार की राजस्थान के बंटी गैंग से गैंगवार हुई थी। दोनों गैंग के बीच भीमसागर बांध के कैचमेंट एरिया में मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ था।
ये भी पढ़ें- भोपाल के फरार गैंगस्टर मुख्तार मलिक से राजस्थान में गैंगवार, एक की मौत; मछली पकड़ने को लेकर हुआ विवाद
इस दौरान दोनों गैंग के बीच फायरिंग हुई। गैंगवार में मुख्तार गैंग के एक गुर्गे की मौत हो गई थी। वहीं, मुख्तार मलिक समेत उसका राइट हैंड विक्की वाहिद घायल हो गया था।
ब्रेकिंग : गैंगवार में घायल बदमाश मुख्तार मलिक की मौत की खबर. डेड बॉडी लेकर झालावार पुलिस एस आर जी अस्पताल पहुंची. पीएम के बाद पता चलेगा मौत का असली कारण :सूत्र. #MukhtarMalikDied #Gangwar #MpNews #PeoplesUpdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 3, 2022