
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक दवा व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आशीष सिरपुरकर के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजे के लगभग की बताई जा रही है। जब सिलिकॉन सिटी में रहने वाले एडवोकेट अविनाश सिरपुरकर के भाई आशीष ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
आशीष ने फांसी क्यों लगाई, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल, राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- शिवपुरी के खनियाधाना थाने में पदस्थ ASI सुकल मरावी ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से सिर में मारी गोली