राष्ट्रीय

गांधी जयंती: पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत देश के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी मोदी राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने विजय घाट पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी राजघाट पहुंचे और गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी का ट्वीट

गांधी जी की जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

 

पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणाश्रेात बना रहेगा।

देश के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी राजघाट पहुंच कर बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

संबंधित खबरें...

Back to top button