बॉलीवुडमनोरंजन

Gadar 2 First Look : हिंदुस्तान जिंदाबाद… हाथ में हथौड़ा और आंखों में गुस्से लेकर गदर मचाने लौट आया तारा सिंह

एंटरटेनमेंट डेस्क। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। 22 साल बाद तारा सिंह की वापसी हो रही है। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सक्सेस के बाद सनी देओल ‘गदर 2’ (Gadar 2) से दुनियाभर में गदर मचाने आ रहे हैं। सनी ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। सनी देओल की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल फैंस के लिए बेकरारी से भरा है।

हाथ में हथौड़ा लिए आए नजर सनी

गदर में जहां हैंडपंप उखाड़कर सिनेमाघरों में दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाले सनी देओल यानी तारा सिंह के हाथ में हथौड़ा नजर आ रहा है। तारा सिंह की आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है. उनके हाथ में हथौड़ा है, और काले कपड़ों के साथ हरे रंग की पगड़ी भी पहन रखी है। पोस्टर पर गदर 2 लिखा है और डायलॉग भी लिखा है हिंदुस्तान जिंदाबाद। इस तरह एक बार फिर सनी देओल ने इशारा कर दिया है कि दुश्मनों की वह नींद हराम करने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर इस फर्स्ट लुक पोस्टर के सामने आने के बाद ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ के डायलॉग से गूंज उठा है। इस पोस्टर को उनके भाई बॉबी देओल ने भी शेयर किया है।

अगस्त में रिलीज होगी फिल्म

गणतंत्र दिवस के मौके पर ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है…जिंदाबाद था…और जिंदाबाद रहेगा…।’ इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं। ‘गदर 2′ इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।’ इसके साथ ही सनी ने सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं।

तारा सिंह के साथ नजर आएगी सकीना

‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ सकीना के रोल में एक बार फिर अमीषा पटेल नजर आएंगे। वहीं उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं। ‘गदरः एक प्रेम कथा’ 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमीषा पटेल, सनी देओल और अमरीश पुरी भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल थी। वहीं अब ‘गदर 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है। यकीनन फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल सकता है। वहीं अब एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी धूम मचाने को तैयार है।

ये भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर साथ आए ‘पठान’ और भाईजान: ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर थिएटर में रिलीज, शहनाज गिल की दिखी झलक

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button