भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, गर्मी ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

मध्यप्रदेश में नौतपे का आज आखिरी दिन है। प्रदेश के कई जिलों में मानसून में देरी के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखी गई गई है। भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकमत तापमान 45 डिग्री सेल्सियस नौगांव और दतिया में दर्ज किया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश या बौछारे पड़ने की संभावना जताई है।

गर्मी ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

मध्यप्रदेश में इस साल मई में गर्मी ने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि भिंड में पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ग्वालियर, नौगांव, दमोह और खजुराहो भी खूब तपे। वहीं, देश के टॉप-10 गर्म शहरों में ये चार शहर एमपी के हैं। खजुराहो, ग्वालियर नौगांव और दमोह में इस साल बीते सालों की तुलना में ज्यादा गर्मी रही। मौसम विभाग के अनुसार, जून-जुलाई में अच्छी बारिश होगी।

यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के देवास और खंडवा जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा। सागर, भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागो के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभाग के जिलों में तापमान सामान्य रहा।

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर मालवा में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। वहीं, गुना, ग्वालियर, दतिया और छतरपुर में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
ग्वालियर 44.3
भोपाल 43.1
जबलपुर 42.1
इंदौर 40.4

यहां अधिकतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
राजगढ़ 44.3
दमोह 43.6
बैतूल 41.5
नर्मदापुरम 40.5

ये भी पढ़ें- VIDEO : चोर की हिम्मत तो देखो… पुलिस को देख लगा दी तीन मंजिला बिल्डिंग से छलांग

संबंधित खबरें...

Back to top button