लाइफस्टाइल

Friendship Day 2022: अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानें इसके पीछे की रोचक कहानी

आज फ्रेंडशिप डे है। हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह दिन दोस्ती को समर्पित होता है। मदर्स डे या फादर्स डे की तरह की फ्रेंडशिप डे को मनाने की परंपरा सालों पहले शुरू हुई। लेकिन क्या आप इस दिन के शुरू होने के इतिहास के बारे में जानते हैं, चलिए हम आपको बताते हैं-

पहली बार कब मनाया गया फ्रेंडशिप डे?

सबसे पहले मित्रता दिवस साल 1935 में मनाया गया था। इस दिन को अमेरिका में अगस्त के महीने में मनाया गया। दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत हुई, जिसके बाद हर साल मित्रता दिवस के रूप में इस दिन को दुनियाभर में मनाया जाने लगा।

अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?

फ्रेंडशिप डे को मनाने की दिलचस्प कहानी है। अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, उसका एक प्रिय मित्र था। जब दोस्त की मौत की सूचना मिली तो वह बहुत हताश हो गया।

दोस्त के जाने के गम में उस शख्स ने भी आत्महत्या कर ली। दोस्ती और लगाव के इस रूप को देख कर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया। जिसके बाद भारत समेत अन्य कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा।

इस दिन से हुई शुरूआत

फ्रेंडशिप डे को लेकर कई तरह की कहानियां चलन में है। फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत परागुआ से होना बताया जाता है। इन्हीं में एक कहानी के अनुसार World Friendship Day का विचार पहली बार साल 1958 में Dr Ramon Artemio Bracho को आया। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ अपने इस विचार को शेयर किया। जिसके बाद दोस्तों ने फ्रेंडशिप डे नाम दिया और ऐसे इसकी शुरुआत हुई।

पहली बार 1958 में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें- यात्रा के दौरान महिलाओं की प्राथमिकता होती है सुरक्षा, जबकि पुरुष इस चीज को सबसे अहम मानते हैं : सर्वे

फ्रेंडशिप डे का महत्व

हर व्यक्ति की जीवन में कोई न कोई दोस्त जरूर होता है। दोस्ती की न तो उम्र होती है और न ही लिंग व राष्ट्रभेद। दोस्ती की भावना विश्वास, एकजुटता और खुशहाली को प्रोत्साहित करती है। ऐसे में दोस्ती का महत्व जितना जरूरी है, उतना ही इस महत्व को हर दोस्त को महसूस कराना। इसलिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें – ऑफिस में लगातार बैठना पड़ सकता है भारी, डेस्क पर काम करते वक्त ना करें ये गलतियां

संबंधित खबरें...

Back to top button