ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

टिकट के फॉर्मूले पर मंथन, सितंबर में भाजपा निकालेगी विजय संकल्प यात्रा

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में देर रात तक चली भाजपा दिग्गजों की बैठक में 16 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, सितंबर में चुनाव विजय संकल्प यात्रा, प्रबंध समिति सदस्य और जिला चुनाव प्रभारियों के नाम भी तय कर लिए गए। रात साढ़े बारह बजे तक चली बैठक में टिकट बांटने के फॉर्मूले पर भी चर्चा की गई। प्रदेश में कांग्रेस द्वारा की जा रही घोषणाओं को काउंटर करने की रणनीति भी बनाई गई।

सत्ता-संगठन और कोर ग्रुप के प्रमुख नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति और प्रबंधन संबंधी तैयारियों पर साढ़े चार घंटे चले मंथन के दौरान कई अहम मुद्दों पर निर्णायक चर्चा की गई। पिछले पखवाड़े शाह के साथ बैठक में मौजूद सभी 12 चुनाव समिति में रहेंगे। ये सभी इस बैठक में भी मौजूद रहे, इनके अलावा 4 अन्य नाम तय किए जाएंगे।

प्रबंध समिति सदस्यों व जिला प्रभारियों के नामों का ऐलान एक-दो दिन में किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह भी तय हो गया कि इस बार जनआशीर्वाद यात्रा के बजाए सितंबर में विजय संकल्प यात्रा उज्जैन, ग्वालियर, चित्रकूट और जबलपुर से निकालने का रोड मैप बनाया गया है। हर क्षेत्र से वरिष्ठ नेता यात्रा का नेतृत्व करेंगे।

तोमर और संतोष से की अलग से चर्चा

एक पखवाड़े में दूसरी बार हुई इस मिडनाइट बैठक में एक दर्जन से अधिक समितियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, जिला चुनाव प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं को जवाबदारी सौंपने पर चर्चा हुई। यह पहला मौका है जब शाह के साथ संतोष भी बैठक में शामिल हुए। चुनाव प्रबंधन समिति सदस्यों के नामों पर भी फैसला किया गया है। शाह ने पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, संगठन महामंत्री संतोष, और शिवप्रकाश के साथ अलग से चर्चा की। इसके अगले चरण में सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस बीच उन्होंने 2-2 नेताओं से अलग- अलग भी चर्चा की।

संबंधित खबरें...

Back to top button