
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड स्थित एक आश्रम में महाराष्ट्र के हॉर्स ट्रेनर की घोड़े की लात से मौत हो गई। वह महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले का निवासी था और ग्राम सिंदौड़ा के श्री नारायण भक्ति पंथ आश्रम में घोड़े को ट्रेनिंग देने के लिए आया था। घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब वह घोड़े को दौड़ने की ट्रेनिंग दे रहा था, तभी घोड़े की दुलत्ती से उसे सीने में गंभीर चोट लगी। इस चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घोड़े को ट्रेनिंग दे रहा था बिंदास
इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ग्राम सिंदौड़ा में श्री नारायण भक्ति पंथ आश्रम है। इस आश्रम में चार घोड़े हैं। इनमें से एक काले कलर के घोड़े को ट्रेनिंग देने के लिए महाराष्ट्र से ट्रेनर बिंदास नामक व्यक्ति को बुलाया गया था। रोजाना की तरह बिंदास काले घोड़े को ट्रेनिंग दे रहा था। घोड़े को दौड़ने की ट्रेनिंग देने के दौरान अचानक घोड़े ने बिंदास के सीने पर लात मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आश्रम में मौजूद अन्य लोग उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान ट्रेनर बिंदास की मौत हो गई। इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने प्राथमिक रूप से मर्ग कायम किया। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
One Comment