ताजा खबरमध्य प्रदेश

छतरपुर विधायक, परिजन व पार्टनर समेत 6 के खिलाफ नोएडा में धोखाधड़ी का केस दर्ज

विजय एस गौर, छतरपुर। छतरपुर विधायक, उनके दो बेटों, तीन पार्टनरों समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा के जेवर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में केस दर्ज किया गया है। जेवर निवासी आकाश शर्मा ने बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई के लिए 50 लाख रुपए एडवांस लेने के बाद भी मटेरियल सप्लाई न करने पर केस दर्ज कराया है।

ये है मामला

जेवर थाना की एफआइआर के मुताबिक ग्रेटर नोएडा जिले के जेवर निवासी आकाश वशिष्ठ उर्फ आकाश शर्मा भवन व सड़क निर्माण सामग्री के सप्लायर हैं। आकाश को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण के लिए गिट्टी सप्लाई करने का वर्क ऑर्डर पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड से 19 फरवरी 2019 का मिला। जिसके बाद आकाश शर्मा खजुराहो मिनरल्स प्राइवेट के निदेशकों छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया, अजय पाल सिंह परमार, यशपाल सिंह परमार, कैलाश परमार, नीतीश चतुर्वेदी और निखिल चतुर्वेदी से मार्च में जेवर टोल प्लाजा के पास एक रेस्तरां में मिले। जहां उसे बाजार रेट से कम दाम पर मटेरियल सप्लाई का वायदा किया गया।

ऑनलाइन दिया एडवांस पेमेंट

पार्टनरों ने कहा कि आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया मध्य प्रदेश के छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और वे अपने क्षेत्र में खनन व्यवसाय करते हैं। वे अपनी कंपनी मेसर्स खजुराहो मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से आवश्यक निर्माण सामग्री की आपूर्ति कर सकते हैं। खजुराहो मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आलोक चतुर्वेदी, अजय पाल सिंह परमार, यशपाल सिंह परमार, कैलाश परमार, नीतीश चतुर्वेदी और निखिल चतुर्वेदी ने 50 लाख रुपए अग्रिम भुगतान करने के लिए कहा। जेवर, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में कई बैठकों के बाद खजुराहो मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के वादों और शब्दों पर विश्वास करते हुए आकाश शर्मा ने 15 मई 2019 को एनईएफटी के जरिए 50 लाख रुपए का पेमेंट कर दिया।

रुपए वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी

एफआइआर में दर्ज आकाश के कथन के मुताबिक उसके बाद तय सामग्री की सप्लाई नहीं की गई। उनसे संपर्क किया गया तो आपूर्ति कम होने की बात कहकर उन्होंने अगले प्रोजेक्ट में सप्लाई देने की बात कही। जब अग्रिम के रुप में दिए गए 50 लाख वापस मांगे तो निखिल चतुर्वेदी ने मौखिक रूप से दुव्र्यवहार किया और रुपए मांगने पर जान से मरवाने की धमकी दी। आकाश का ये भी आरोप है कि नीतीश चतुर्वेदी और निखिल चतुर्वेदी ने मध्यप्रदेश में झूठे मामलों में फंसाकर जिंदगी भर के लिए जेल भेजने की धमकी दी।

इनका कहना है

जब मैने उस एफआइआर को देखा तो लगा चुनाव नजदीक है। कल ही स्वास्थ शिविर से फुरसत हुआ है। आज नोयडा में एफआइआर हो गई। जिस कंपनी से लेनदेन की बात कही गई है, उस कंपनी से कोई लेनदेन नहीं है। ये सब विरोधियों के द्वारा किया जा रहा षडय़ंत्र है। जो भी न्यायायिक प्रक्रिया होगी, वो की जाएगी। मुझे न्यायालय पर भरोसा है। षडय़ंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा। -आलोक चतुर्वेदी, कांग्रेस विधायक, छतरपुर

संबंधित खबरें...

Back to top button