भोपालमध्य प्रदेश

MP की जेलों में बंद कैदियों से फिर मुलाकात कर सकेंगे परिजन, पाबंदी हटी, देखें आदेश

भोपाल। मप्र में कोरोना को लेकर लगाई गई सभी पाबंदियां शुक्रवार को सीएम ने खत्म कर दिया है। वहीं प्रदेश कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई थी। शनिवार को जेल विभाग ने आदेश जारी कर पाबंदी हटा दी है।

ये भी पढ़ें: कोरोना प्रतिबंध में राहत के संकेत! नरोत्तम मिश्रा बोले- जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात पर लगी पाबंदी हटेगी

जेल विभाग ने जारी किया आदेश

दरअसल, मप्र की जेलों में बंदियों से स्वजन फिर से मुलाकात कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण कैदियों की मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई थी। शनिवार को जेल विभाग ने आदेश जारी कर पाबंदी हटा दी है। हालांकि शुक्रवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत दिए हैं।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना की सभी पाबंदियां खत्म: स्कूल-कॉलेज पूरी क्षमता से खुलेंगे, मेले से भी रोक हटी, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

13 जनवरी से बंद थी मुलाकात

कोरोना की तीसरी लहर के चलते सरकार ने 13 जनवरी 2022 को निर्देश जारी कर बंदियों से स्वजन की मुलाकात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी थी। सरकार का मानना था कि मुलाकात जारी रखने से जेलों में बंद बंदियों तक संक्रमण पहुंच सकता है। तब से प्रदेश के जेलों में बंदियों से मुलाकात बंद थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button