इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : मशहूर गोपाल मंदिर को शादी के लिए किराए पर दे दिया, मंडप भी सजाया गया जहां भक्त भी बैठे थे

इंदौर का गोपाल मंदिर धर्मस्थल की मर्यादा के लिए जाना जाता है, वहां धार्मिक आस्था को दरकिनार कर शादी का आयोजन किया गया। वर्षों पुराने किरायेदारों को बेदखल करने वाले इस मंदिर को अब आय का साधन बनाते हुए किराये पर दे दिया गया। राधा-कृष्ण की प्रतिमा के सामने शादी का मंडप बनाया गया, जहां भक्त बैठते थे। इस आयोजन की अनुमति से प्रशासनिक अधिकारी इनकार कर रहे हैं, जबकि मंदिर में दो दिनों से सजावट चल रही थी। पुजारियों और भक्तों के विरोध के बावजूद परिवार ने अनुमति का हवाला देकर पूरे मंदिर परिसर को अपने कब्जे में रखा।

पूरे परिसर को मंडप की तरह सजाया गया

पुरातत्व विभाग के अधीन गोपाल मंदिर में एक शाही शादी का आयोजन किया गया। मंदिर प्रबंधन ने एक लाख रुपए की रसीद काटकर परिवार को अनुमति दी थी। इस आयोजन के लिए मंदिर परिसर को पूरी तरह शादी के मंडप की तरह सजा दिया गया। बारातियों के लिए भोजन व्यवस्था और रेड कारपेट तक बिछाए गए।

परिवार ने केवल आशीर्वाद लेने की बात कही थी- मंदिर प्रबंधन

प्रशासन ने इस तरह के आयोजनों के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया था। जब मंदिर प्रबंधन से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि शादी करने वाले परिवार ने केवल भगवान का आशीर्वाद लेने और प्रसादी बांटने की बात कही थी। हालांकि, अनुमति मिलने के बाद पूरे परिसर को बड़े आयोजन के लिए तैयार कर दिया गया।

मंदिर के मैनेजर ने दी सफाई

मीडिया के पहुंचते ही मंदिर के मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि इतना बड़ा आयोजन होगा। उन्होंने स्वीकार किया कि स्टेज, डीजे और अन्य व्यवस्थाएं उनकी आंखों के सामने की गईं, लेकिन उन्होंने इसे रोकने की कोशिश नहीं की।

शादी कराने वाले वरुण का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से अनुमति प्राप्त की थी और किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया। उनका कहना है कि भगवान के चरणों में फेरे करवाना कोई गलत काम नहीं है। हालांकि, ज्यादा सवालों पर वरुण बचते नजर आए।

बिना आदेश के किसने दी अनुमति

गोपाल मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन आता है, जहां इस तरह के आयोजनों की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह सवाल बना हुआ है कि बिना प्रशासनिक आदेश के इतनी बड़ी शादी की अनुमति किसने दी। फिलहाल, वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई है और अब कार्रवाई का इंतजार है।

इनपुट- सादिक हुसैन अब्बासी।

ये भी पढ़ें- वोडाफोन-आइडिया ने चुनिंदा सर्किलों में शुरू की 4जी नेटवर्क की सुविधा, मार्च में 5जी शुरू करने की तैयारी

 

संबंधित खबरें...

Back to top button