गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Facebook Bug Alert: फेसबुक यूजर्स के अचानक से कम हुए फॉलोअर्स, Mark Zuckerberg भी हुए शिकार

दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप्स में से एक फेसबुक में आए बग ने कंपनी की मुसीबत बढ़ा दी है। दरअसल, फेसबुक में एक बग की वजह से रातों-रातों लोगों के लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स गायब हो गए हैं। इस बग से मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी नहीं बच पाए।

एक्टर आशुतोष राणा ने भी की शिकायत

इसको लेकर फिल्म स्टार आशुतोष राणा ने भी शिकायत की है। उन्होंने कहा है कल रात तक उनके पास करीब 4 लाख 96 हजार फलोवर्स थे। जबकि आज केवल 9 हजार ही बचे! इसके अलावा भी दूसरे लोग फॉलोवर्स कम होने की शिकायत कर रहे हैं।

फेक फॉलोअर्स हुए कम!

मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग के फॉलोअर्स की संख्या अचानक से घटकर 9,993 पहुंच गई है। इनके अलावा कई अन्य फेसबुक यूजर्स ने भी अपने फॉलोअर्स अचानक से कम हो जाने की शिकायत की है। कहा जा रहा है कि यह फेक फॉलोअर्स की छंटनी का परिणाम है तो सवाल यह उठता है कि क्या मार्क जुकरबर्ग के भी सभी फॉलोअर्स फेक ही थे।

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि यह बग है या फेक एकाउंट क्लियरेंस का नतीजा।

ये भी पढ़ें- मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक डाउन होने से 7 बिलियन डॉलर्स का नुकसान, अरबपतियों की लिस्ट में नीचे खिसके

संबंधित खबरें...

Back to top button