भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत को टेस्ट मैच जीतने के लिए 9 विकेट की और जरूरत है। कीवी टीम ने 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 4 रन बना लिए हैं। इससे पहले चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन पर घोषित कर दी है। भारत की तरफ से ऋद्धिमान साहा 61 रन बनाकर और अक्षर पटेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। कीवी टीम की तरफ से टिम साउदी और काइल जेमीसन ने 3-3 विकेट लिए।
Stumps on day four in Kanpur ?
?? or ??, who are you backing to clinch a victory on the final day? #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/iLHiwrlhch
— ICC (@ICC) November 28, 2021
टेस्ट मैच में जीत की ओर भारतीय टीम, न्यूजीलैंड लक्ष्य से दूर
कानपुर टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद जो स्थिति दिख रही है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मैच भारत की टीम की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। कानपुर टेस्ट मैच का पांचवा दिन कल खेला जाएगा और जिस तरह की पिच देखने मिल रही है उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां पर न्यूजीलैंड का मैच बचाना बेहद मुश्किल होगा। क्योंकि गेंद बेहद तेजी सेटर्न हो रही है और अभी तक ऐसा नहीं हुआ है कि भारत में किसी भी टीम ने 250 रनों से ऊपर के लक्ष्य का पीछा किया हो। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए यह मैच बचाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े: New Variant Corona Omicron: इजराइल ने सील की अपनी सीमाएं, विदेशियों की एंट्री बैन करने वाला पहला देश