इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में तेज रफ्तार का कहर : कार ने घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों को मारी टक्कर, ATM को किया क्षतिग्रस्त

इंदौर। शहर के सदर बाजार इलाके की बाम्हबाग कॉलोनी में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने भारी उत्पात मचाया। कार ने घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़कर एक दुकान और एटीएम में जा घुसी।

देर रात करीब ढाई बजे हुए इस हादसे की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार में सवार पांच युवकों में से दो मौके से फरार हो गए, जबकि तीन को गुस्साए लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

स्थानीय निवासी के अनुसार, उनकी कास्मेटिक्स शॉप के पास तेज रफ्तार कार (MP09CR4633) ने तीन एक्टिवा और एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए दुकान और एटीएम में जा घुसी। रहवासियों ने बताया कि कार की गति 100 किमी प्रति घंटे से अधिक थी। कार में सवार सभी युवक नशे में थे।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने तीन युवकों को पकड़ लिया। इनमें से एक युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है।

देखें वीडियो…

पुलिस ने दर्ज किया मामला

स्थानीय लोगों ने इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, दो युवक मौके से भागने में सफल रहे। सदर बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे में भारी नुकसान हुआ है।

संबंधित खबरें...

Back to top button