
कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर को अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग होगी। जिसको लेकर तैयारियां और जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मंगलवार को अफ्रीका के चार सदस्यीय दल ने श्योपुर कूनो पालपुर नेशनल पार्क में पहुंचकर चीतों को बसाने के लिए की जा रही तैयारियों को देखा। हालांकि दल लेट पहुंचने के कारण ज्यादा निरीक्षण नहीं कर सका है।
बुधवार को चार सदस्यीय दल पूरे कूनो अभ्यारण का भ्रमण करने के लिए रवाना हुआ। मंगलवार को ग्वालियर चंबल संभाग कमिश्नर आशीष सक्सेना ने कूनो पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। वहीं विदेशी मेहमानों का स्वागत कुनो डीएफओ पीके वर्मा और उनके स्टाफ ने किया।
अफ्रीकन चीतों के लिए बना खास बाड़ा
कूनो में अफ्रीकन चीतों के लिए विशेष बाड़ा भी बनकर तैयार है। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से प्रोजेक्ट चीता के तहत चीते भारत लाए जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन खास अंदाज में मनने वाला है। क्योंकि, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर चीतों की कूनो में शिफ्टिंग की जाएगी। इसलिए पीएम भी कूनो आ रह हैं।
हेलीपैड समेत अन्य तैयारियों का लेंगे जायजा
मंगलवार को अफ्रीका के चार सदस्यीय दल मिशेल पीएफब, एमफो तजियान, निसानी मखुबेल, डॉ. डेविड म्मिर मैन कूनो पहुंचे। दल के सदस्यों ने दोपहर को कूनो पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। दल ने खुली जिप्सी गाड़ी में घूमकर चीतों के लिए बनाए गए बाड़े और पालपुर गढ़ी में बनाए जा रहे हेलीपैड को देखा। उनके साथ वन्यप्राणी संस्थान देहरादून के डीन डॉ. यादवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह झाला, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के उप महानिरीक्षक डॉ. राजेंद्र गारावाड भी उपस्थित रहे।

ये दल दो दिन तक कूनो में रुकेगा और बारिकी से तैयारियों का जायजा लेगा। इसके अलवा प्रधानमंत्री के दौरे की अधिकृत घोषणा होने के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा सहित प्रशासनिक अमला भी कूनों में पहुंचकर तैयारियों में जुट गया है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी जन्मदिन पर आएंगे MP : अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में होंगे शामिल; श्योपुर में बनाए जा रहे 7 हेलीपैड
सीएम और केंद्रीय वन मंत्री 11 को पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को आने की तैयारियों और अफ्रीकन चीतों को लेकर कूनो में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव 11 सितंबर को श्योपुर आ सकते हैं। इसके अलावा मप्र शासन के वन मंत्री विजय शाह के 9 सितंबर को श्योपुर आने की संभावना है।
कमिश्नर ने लिया शिफ्टिंग व्यवस्था का जायजा
संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका-नामिबिया से लाए जा रहे चीतों की शिफ्टिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम लोकेन्द्र सरल आदि अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त सक्सेना ने कूनो नेशनल पार्क पहुंचकर चीतों के लिए बनाए गए गए बाड़े तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लेते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा से चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कराहल में बन रहे हैपीलेड की तैयारियों का जायजा भी लिया।
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting : 17 सितंबर से ट्रांसफर पर लगे प्रतिबंध हटेंगे, होमगार्ड जवानों को मिलेगा 2 माह का ऑफ
चीतों के लिए 500 हेक्टेयर में बनाया एक बाड़ा
कूनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए 500 हेक्टेयर में एक बाड़ा बनाया है। जिसमें 10 अलग-अलग कंपार्टमेंट हैं। चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क तैयार हैं। चीतों को फिर से बसाने के लिए देश के सबसे बेहतर पर्यावास में से यह एक है। इसमें चीतों के लिए अच्छे शिकार की सुविधा भी मौजूद है, क्योंकि यहां हिरण, चिंकारा, नीलगाय, सांभर, लंगूर एवं चीतल बड़ी तादाद में है।
748 वर्ग के कूनो-पालपुर पार्क में दौड़ेंगे चीते
दरअसल, कूनो-पालपुर नेशनल पार्क 748 वर्ग किमी में फैला है। यह छह हजार 800 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले खुले वन क्षेत्र का हिस्सा है। चीतों को लाने के बाद उन्हें सॉफ्ट रिलीज में रखा जाएगा। दो से तीन महीने बाड़े में रहेंगे। ताकि वे यहां के वातावरण में ढल जाए। इससे उनकी बेहतर निगरानी भी हो सकेगी। 4 से 5 वर्ग किमी के बाड़े को चारों तरफ से फेंसिंग से कवर किया गया है। चीता का सिर छोटा, शरीर पतला और टांगे लंबी होती हैं। यह उसे दौड़ने में रफ्तार पकड़ने में मददगार होती है। चीता 120 किमी की रफ्तार से दौड़ सकता है।