पीपुल्स संवाददाता, भोपाल। लॉटरी खुलने और नौकरी लगवाने आदि का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज लोगों को निशाना बना रहे हैं। भीमनगर झुग्गी बस्ती के एक व्यक्ति को जालसाज ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 25 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 80 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने सायबर क्राइम में शिकायत की, जिसके बाद अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि भीमनगर निवासी विशम्भर नाथ पांडे (40) के मोबाइल पर 21 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि मैं केबीसी का अधिकारी विजय कुमार बोल रहा हूं। आपका केबीसी में 25 लाख का इनाम निकला है। उसने लॉटरी की रकम डालने के लिए उनका बैंक एकाउंट मांगा और प्रोसेसिंग फीस तथा टैक्स जमा करने को कहा। जालसाज की बातों में आकर विशम्भर ने उसके बताए गए एकाउंट में 80 हजार एक सौ रुपये जमा कर दिए। इसके बाद भी एकाउंट में रुपये नहीं आए तो उन्होंने दोबारा उसी नंबर पर फोन लगाया, लेकिन वह नंबर बंद मिला।
7 लाख नकद और कार जीतने का लालच देकर 1 लाख 40 हजार की ठगी करने वाले गिरफ्तार
केस-2: मुनाफे का लालच देलकर आरक्षक से ठगे 67 हजार रुपए
जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक एसएएफ में आरक्षक राहुल परमार के मोबाइल फोन पर 12 सितंबर को पार्ट टाइम जॉब का एक मैसेज और लिंक आई थी। लिंक खोलने के बाद उन्होंने डिटेल भरी तो उनके एकाउंट में 68 रुपये कट गए। उन्होंने दिए गए नंबर पर बात की तो उनका संपर्क एक जालसाज से हो गया। उसने कहा कि ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करके अच्छी कमाई की जा सकती है। अभी आपको कुछ ही मिनटों में 68 रुपये का फायदा हुआ है। अगर आप कुछ रुपये भी निवेश करते हैं, तो ज्यादा लाभ होगा। राहुल ने उसकी बताई गई प्रोसेस पूरी की, जिसके बाद उनके एकाउंट से 66 हजार 990 रुपए कट गए।
केस- 3: आर्मी मैन बनकर सायबर जालसाज ने एसआईबी कर्मचारी से ठगे 83 हजार रुपए
खुद को आर्मी मैन बताने वाले एक जालसाज ने स्टेट इंटेलीजेंस ब्यूरो के कर्मचारी से 83 हजार 700 रुपये ठग लिए। हबीबगंज थाने के एसआई विवेक शर्मा ने बताया कि अयोध्या नगर निवासी नर्मदा प्रसाद का कार्यालय चार इमली हबीबगंज में है। उन्होंने कुछ दिनों पहले वॉशिंग मशीन बेचने के लिए ओएलएक्स पर एड दिया था। 21 सितंबर को एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और खुद को आर्मी मैन बताया। सौदा तय करने के बाद उसने कहा कि 6 बार ट्रांजेक्शन करने के बाद ही वह भुगतान कर पाएगा। जालसाज ने उनके एकाउंट में 2 रुपए भी भेजे। यह रुपये नर्मदा के एकाउंट में क्रेडिट होने के बाद उसने कहा कि पेमेंट की रिक्वेस्ट भेज रहा हूं, आप एक्सेप्ट कर लेना। कुल छह बार भेजी गई रिक्वेस्ट को नर्मदा ने एक्सेप्ट कर लिया, जिससे उनके एकाउंट से 83 हजार 700 रुपए कट गए।
मुंबई में 5.50 करोड़ की ठगी करने वाले तीन आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार
केस-4: रिवार्ड पाइंट के बहाने क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 50 हजार रुपये
गुलमोहर कॉलोनी निवासी कौशलेंद्र पांडे से भी 50 हजार की ठगी हो गई। 7 सितंबर को उनके मोबाइल पर रिवार्ड पॉइंट से संबंधित मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि उनके क्रेडिट कार्ड पर कुछ रिवार्ड पॉइंट आए हैं, जिन्हें एक्सपायर होने से पहले ही क्रेडिट करवा लिया जाए। कौशलेंद्र ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो जालसाज ने लिंक भेजी। उन्होंने जैस ही लिंक ओपन करके कार्ड नंबर डाला, वैसे ही उनके क्रेडिट कार्ड से 50 हजार 498 रुपये कट गए।