भोपालमध्य प्रदेश

7 लाख नकद और कार जीतने का लालच देकर 1 लाख 40 हजार की ठगी करने वाले गिरफ्तार

पीपुल्स संवाददाता , भोपाल। जियो कंपनी की तरफ से 7 लाख रुपये नकद और अल्टो कार जीतने का लालज देकर युवक के साथ 1 लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने वाले चार जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी झांसी में एक ही गांव के रहने वाले हैं, जिन्हें निवाड़ी से पकड़ा गया है। उनके पास से वारदात में प्रयुक्त पांच मोबाइल फोन और सिमकार्ड समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सातवीं कक्षा पास युवक लोगों को कॉल करता था, जबकि बीएससी पास आरोपी खुद कंपनी का मालिक और बैंक का मैनेजर बनता था।

एसआई भरतलाल प्रजापति के मुताबिक गोविंदपुरा निवासी पुष्पराज ने इस मामले की शिकायत की थी। पुष्पराज ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों अमित शर्मा नामक एक युवक ने उन्हें फोन किया और जियो कंपनी की तरफ से सात लाख रुपये और अल्टो कार जीतने का लालच दिया। उसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उससे 1 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। तकनीकी जांच और विश्लेषण के आधार पर आरोपी रवींद्र कुशवाह, राकेश कुशवाह, प्रेमनारायण कुशवाह और मोहन कुशवाह को निवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी ग्राम वमन नेगुआं जिला झांसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पिछले दो साल से लोगों के साथ इसी प्रकार की ठगी कर रहे थे। आरोपियों ने अपराध में उपयोग किये गये फोन, सिमकार्ड तथा एटीएम को तोड़कर सबूत मिटाने के लिए नाले में फेंकना और एक मोबाइल को जलाना बताया है।

इस तरह करते थे वारदात

चारों आरोपी जियो कंपनी की सिम उपयोग करने वाले ग्राहकों को फोन लगाकर जियो कंपनी की तरफ से लॉटरी के माध्यम से लाखों रुपए नकद और कार जीतने का लालच देते थे। उसके बाद विभिन्न प्रोसेस जैसे जीएसटी चार्ज, फाइल चार्ज, वकील की फीस, टैक्स आदि के नाम पर रुपये बैंक खातों में जमा कराते थे। आरोपी जियो मोबाइल नंबर की सीरीज गूगल से निकाल कर सम्पूर्ण भारत के जियो सिम धारकों के मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ताओं को अपना शिकार बनाते थे। आरोपियों को खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी की तलाश जारी है

संबंधित खबरें...

Back to top button