अंतर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War : दोनों पक्ष आज करेंगे दूसरे दौर की वार्ता, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में रूस के खिलाफ सुनवाई की तारीख तय

यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। यह मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय पहुंच चुका है। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने मंगलवार को बताया कि दोनों देशों में विनाशकारी हो चुके युद्ध को लेकर वह 7 व 8 मार्च को सुनवाई करेगा। हालांकि इससे पहले शांति के प्रयासों के तहत रूस और यूक्रेन भी आज कुछे मुद्दों पर सहमति बनाने को लेकर दूसरे दौर की वार्ता करेंगे।

क्या कहा अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने?

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग है। इसका मुख्यालय नीदरलैंड्स के हेग में है। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस, नरसंहार जैसे अपराध की रोकथाम और सजा पर कन्वेंशन के तहत नरसंहार के आरोपों (यूक्रेन बनाम रूसी संघ) से संबंधित मामले में सोमवार 7 व 8 मार्च को सार्वजनिक सुनवाई करेगा।

रूस-यूक्रेन के बीच आज होगी वार्ता

संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक आपातकालीन सत्र में बीती 28 फरवरी को रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंज्या ने कहा था कि रूस की यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है। बेलारूस के गोमेल क्षेत्र में 28 फरवरी को ही रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता हुई थी और अब आज एक और दौर की वार्ता होनी है।

इस दिन शुरू हुआ था सैन्य अभियान

रूसी सेना ने यूक्रेन में 24 फरवरी को सैन्य अभियान शुरू किया था, इससे तीन दिन पहले मास्को ने यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों- डोनेट्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र संस्थाओं के रूप में मान्यता दी थी। रूस के इस कदम के बाद से दुनियाभर में उसकी निंदा की जा रही है। इसके साथ ही यूके, यूएस, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने मास्को पर प्रतिबंध लगाए हैं। इन देशों ने रूस से लड़ने के लिए सैन्य सहायता में मदद करने का यूक्रेन से वादा भी किया है।

ये भी पढ़ें- क्या होगा अगर रूस ने यूक्रेन पर कर दिया परमाणु हमला, जानें किस देश के पास कितने Nuclear Weapons 

रूसी बैंकों पर युद्ध का असर

यूएस, कनाडा और यूरोपीय संघ के सहयोगी प्रमुख रूसी बैंकों को इंटरबैंक मैसेजिंग सिस्टम, स्विफ्ट से हटाने के लिए सहमत हुए हैं, जिसका अर्थ है कि रूसी बैंक रूस की सीमाओं से परे बैंकों के साथ सुरक्षित रूप से भुगतान सुविधा का उपयोग करने में सक्षम नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War : PM मोदी ने यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र के पिता से की बात, शोक संवेदनाएं व्यक्त की 

संबंधित खबरें...

Back to top button