ताजा खबरराष्ट्रीय

KCR Health Update : तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR अस्पताल में भर्ती, एर्रावल्ली स्थित फार्महाउस में गिरे; हिप फ्रैक्चर

हैदराबाद। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) बीती रात अपने फार्महाउस में गिर गए। जिसके बाद उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पैर और पीठ में चोटें आई हैं। इसके अलावा हिप में फ्रैक्चर होने का भी दावा किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी पोस्ट शेयर कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

बेटी ने ट्वीट कर दी जानकारी

केसीआर की बेटी ने ट्वीट कर केसीआर के गिरने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘बीआरएस सुप्रीमो केसीआर को मामूली चोट आई है और फिलहाल वह अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं। मिल रहे समर्थन और शुभकामनाओं से पिताजी जल्द ही बिल्कुल ठीक हो जाएंगे। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।’ केसीआर बीती रात एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में फिसलकर गिर गए थे।

प्रधानमंत्री ने जल्द ठीक होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर गारू को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”

सीएम बनने की हैट्रिक लगाने से चूके KCR

119 सीटों वाले तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ था और 3 दिसंबर को नतीजे आए थे। जिसमें कांग्रेस को शानदार जीत मिली है। 2014 में राज्य के गठन के बाद से केसीआर ही सत्ता में थे। लेकिन वे सीएम बनने की हैट्रिक लगाने से चूक गए। इस चुनाव में कांग्रेस ने 64, जबकि बीआरएस ने 39 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं बीजेपी ने 8 सीटों, जबकि अन्य के खाते में भी 8 सीटें गई हैं।

कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेलंगाना के सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ 10 और विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे। रेवंत कांग्रेस के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

ये भी पढ़ें- संसदीय दल से पीएम बोले- ‘मोदी जी’ नहीं ‘मोदी’ बोलिए, लोस चुनाव के लिए तैयार रहें

संबंधित खबरें...

Back to top button