भोपाल। देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती को गंगासागर जाने की अनुमति नहीं मिली है। इसको लेकर उमा भारती ने अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज पहुंचे गुफा मंदिर, PM Modi की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया
2. 2021 में फिर से पैदल चलने की चेष्टा की तो फिर कोरोना की दूसरी लहर आई। और अब मैं ऋषिकेश के महान तपस्वी संतो के निर्देश से पैदल चलने का आग्रह छोड़कर, 20 अक्टूबर 2021 शरद पूर्णिमा से ऋषिकेश से वाहन से चलते हुए 14 जनवरी 2022 मकर संक्रांति को गंगासागर पहुंचने वाली थी।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 6, 2022
मां गंगा मेरी परीक्षा ले रहीं हैं: उमा
उमा भारती ने ट्वीट कर बोला, मां गंगा 3 साल से अनेकों प्रकार से मेरी परीक्षा ले रहीं हैं। जब मैं गंगोत्री से 13 अक्टूबर 2019 को पैदल चली तब ऋषिकेश में बाएं पांव के पंजे में एक साथ दो फ्रैक्चर हुआ, प्लास्टर कटके फिजियोथेरेपी के दौरान ही मार्च में पूरे देश में कोरोना से लॉकडाउन लग गया। 2021 में फिर से पैदल चलने की चेष्टा की तो फिर कोरोना की दूसरी लहर आ गई।
गंगासागर जाने की अनुमति नहीं दी: उमा
अब मैं ऋषिकेश के महान तपस्वी संतों के निर्देश से पैदल चलने का आग्रह छोड़कर 20 अक्टूबर, 2021 को शरद पूर्णिमा पर ऋषिकेश से वाहन से चलते हुए 14 जनवरी, 2022 मकर संक्रांति को गंगासागर पहुंचने वाली थी। लेकिन आज फिर से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बन गई है कि पश्चिम बंगाल के प्रशासन ने कोरोना और ओमिक्रॉन के चलते मुझे अभी तक 14 जनवरी को गंगासागर पहुंचने की यह कहते हुए अनुमति नहीं दी है कि आपको अपनी यात्रा स्थगित भी करनी पड़ सकती है।
अधिकतम समय गंगा किनारे बिताऊंगी: उमा
कोरोना और ओमिक्रॉन के चलते मैं पूरी तरह से सारे नियमों का पालन करते हुए सहयोग कर रही हूं। अब मेरे सामने दो मुद्दे बने रहेंगे- पहला जब तक मैं गंगासागर नहीं पहुंच जाती तब तक मैं अन्य गतिविधियों में भाग नहीं ले पाऊंगी एवं अधिकतम समय गंगा किनारे ही बिताऊंगी। दूसरा, बहुत बड़ी संख्या में मेरे गंगा भक्त आत्मीयजन 14 जनवरी मकर संक्रांति को गंगासागर पहुंचने वाले थे। उन सबको मैं सूचना दे रही हूं कि वह सब अपना प्रोग्राम निरस्त कर दें।
6. मैं गंगा मां से प्रार्थना करती हूं कि देश और दुनिया को इस संकट से मुक्ति दिलाएं।
मैं अब अगला समय गंगा किनारे में कहां-कहां रहूंगी इसकी सूचना आपको देती रहूंगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 6, 2022
गंगा मां इस संकट से मुक्ति दिलाएं
उमा भारती बोली, मैं गंगा मां से प्रार्थना करती हूं कि देश और दुनिया को इस संकट से मुक्ति दिलाएं। मैं अब अगला समय गंगा किनारे में कहां-कहां रहूंगी इसकी सूचना आपको देती रहूंगी।
ये भी पढ़ें: MP में लॉकडाउन और बाजार बंद को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा