अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : I.N.D.I.A. गठबंधन को झटका, फारूक अब्दुल्ला ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, NDA से जुड़ने के दिए संकेत

श्रीनगर। लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में एक और झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी से दूरी बना ली है। फारूक ने गुरुवार को ऐलान करते हुए कहा- राज्य में पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। इससे पहले दिल्ली-पंजाब में AAP और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। फारूक ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ दोस्ती का हाथ भी बढ़ा दिया है। उन्होंने एनडीए में जाने का संकेत देते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी या गृह मंत्री बुलाएंगे तो उनसे कौन बात करना नहीं चाहेगा।

आज की अन्य खबरें…

रायबरेली के नाम सोनिया गांधी की चिट्ठी, लोकसभा चुनाव को लेकर खत्म किया सस्पेंस

लखनऊ। सोनिया गांधी अपनी संसदीय सीट रायबरेली से 2004 से लोकसभा चुनाव लड़ती आ रही हैं। उन्होंने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा का नामांकन भरा। अगले ही दिन गुरुवार को उन्होंने रायबरेलीवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने लिखा- मेरा परिवार दिल्ली में आपके बिना अधूरा है और आप लोगो से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फिरोज गांधी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को आपने अपना बना लिया। वहीं, उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लिखा- स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी।

अमेरिका में सुपर बाउल विजय परेड में हुई गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत; 22 घायल, तीन लोगों को हिरासत में लिया

शिकागोअमेरिका के मिसौरी राज्य के कैनसस सिटी में कैनसस सिटी चीफ्स की सुपर बाउल विजय परेड के दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए है। कैनसस सिटी मिसौरी पुलिस विभाग के प्रमुख स्टेसी ग्रेव्स ने यह जानकारी दी। शिकागो में चीनी महावाणिज्य दूतावास ने कैनसस सिटी पुलिस विभाग से संपर्क कर पुष्टि की कि गोलीबारी में कोई चीनी नागरिक घायल या मारा नहीं गया है। ग्रेव्स ने कहा कि पुलिस ने जांच के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 800 से अधिक कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर है।

कैनसस सिटी पुलिस विभाग ने ‘एक्स‘ पर कहा- यूनियन स्टेशन के आसपास गोलियां चलाई गई हैं। कृपया क्षेत्र छोड़ दें। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, परेड स्थल से निकाली गई कैनसस की गवर्नर लौरा केली ने एक्स पर एक पोस्ट में सभी को पुलिस के निर्देशों और अपडेट का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button