राष्ट्रीय

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने थाम आम आदमी पार्टी का दामन, बोलीं- पसंद हैं सीएम केजरीवाल की नीतियां

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। नगर निगम चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी में अंजू का शामिल होना आप के लिए एक मजबूती की तरह है।

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ओमिक्रॉन का साया, जानें नए साल के जश्न को लेकर कहां कितनी पाबंदियां

2012 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था

दरअसल, अंजू सहवाग ने साल 2012 में कांग्रेस के टिकट पर महिलाओं के लिए आरक्षित दक्षिणपुरी एक्सटेंशन वॉर्ड से दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का चुनाव लड़ा था। उन्होंने 558 वोटों के मार्जिन से बीजेपी की आरती देवी को मात दी थी। आप में शामिल होने के बाद अंजू सहवाग ने कहा कि उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियां पसंद हैं, इसके कारण वह आम आदमी पार्टी से जुड़ी हैं।

ये भी पढ़ें: Bank Holidays 2022: जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें अन्य महीनों के बैंक हॉलिडे, यहां देखें लिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button