
ढाका। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की कवायद शुरू हो गई है। आर्मी चीफ वकार-उज-जमान ने बताया है कि अंतरिम सरकार के प्रमुख नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस होंगे और गुरुवार को उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा। अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस गुरुवार को ही पेरिस से बांग्लादेश लौटेंगे।
बांग्लादेशी सिंगर राहुल का घर जलाया
वहीं बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने प्रसिद्ध बांग्ला सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर जला दिया गया। हालांकि आनंद, पत्नी और उनका बेटा हमले से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे। घर में आग लगने की वजह से राहुल के घर में रखे 3,000 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बर्बाद हो गए। यही नहीं, भीडृ ने बांग्लादेशी एक्टर शान्तो खान और उनके प्रोड्यूसर पिता सलीम खान को पीट-पीटकर मार डाला।
बच्चों ने देश को कराया आजाद : खालिदा जिया
इधर जेल से रिहा हुईं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने अस्पताल से अपना संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने मेरे स्वास्थ्य और आजादी के लिए प्रार्थना की, उन सभी को धन्यवाद है। जिया ने आगे कहा कि हमारे बहादुर बच्चों के प्रयासों से देश आजाद हुआ है। इस जीत ने हमें एक नई शुरुआत दी है। हमें लोकतंत्र के लंबे समय से चले आ रहे मलबे और भ्रष्टाचार के ढेर से एक नया देश, एक समृद्ध बांग्लादेश बनाना है।
दावा, शेख हसीना ने नहीं मांगी किसी देश से पनाह
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे वाजेद जॉय ने मीडिया से कहा कि उन्होंने किसी दूसरे देश से पनाह नहीं मांगी हैं। हसीना अभी भारत में ही रहेंगी। दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लंदन में पनाह न मिलने के बाद शेख हसीना संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब या फिनलैंड जा सकती हैं।