राष्ट्रीय

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने का एलान, चंडीगढ़ में खोला पार्टी का नया ऑफिस

पंजाब में अगले साल फरवरी के बाद चुनाव होने की संभावना है। इसी दौरान पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ लांच हो गई है। पार्टी के कार्यालय का सोमवार को चंडीगढ़ में उद्घाटन किया गया। चंडीगढ़ के सेक्टर 9 डी में स्थित दफ्तर का उद्धाटन करने कैप्टन खुद पहुंचे। इस दौरान कैप्टन ने राज्य का अगला विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ने का एलान कर दिया है।

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन से पहले वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया

प्रेसवार्ता में कैप्टन ने कहा कि हमारा उद्देश्य पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है और हम जीतेंगे। इससे पहले उन्होंने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया। कैप्टन ने ट्वीट किया कि पंजाब की समृद्धि और सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, क्योंकि मैं अपने राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लेता हूं।

भाजपा से गठबंधन कर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और टकसाली नेता सुखदेव सिंह ढींढसा के संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन का स्पष्ट संकेत दिया था। यह पहला अवसर है जब भाजपा की तरफ से कैप्टन और ढींढसा के साथ चुनावी गठबंधन करने पर खुलकर बयान दिया गया है। कैप्टन पहले ही कह चुके हैं कि वे भाजपा के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़े: India-Russia 2+2 Dialogue: भारत और रूस के बीच ‘AK-203 राइफल’ सौदे पर लगी मुहर, दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने किए हस्ताक्षर

संबंधित खबरें...

Back to top button