
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने और उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नाराज नेताओं का दल बदलने का क्रम जारी है। इस बीच बुधवार को विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस को एक तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी भाजपा में शामिल हो गए। वहीं पन्ना के गुन्नौर से पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। दोनों नेताओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कौन है सिद्धार्थ तिवारी ?
सिद्धार्थ तिवारी पूर्व विधायक दिवंगत सुंदरलाल तिवारी के बेटे और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं। विंध्य के बड़े जनाधार वाले कांग्रेस नेता श्रीनिवास तिवारी को रीवा के सफेद शेर के नाम जाना जाता था। इतना ही नहीं वे साल 1993 और 1999 में दो बार विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे। सिद्धार्थ 2019 में कांग्रेस के टिकट पर रीवा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तब उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
#भोपाल : #कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत #श्रीनिवास_तिवारी के पोते #सिद्धार्थ_तिवारी #BJP में हुए शामिल, पन्ना के गुन्नौर से पूर्व विधायक #फुन्दरलाल_चौधरी भी भाजपा में शामिल; देखें #VIDEO @ChouhanShivraj @vdsharmabjp #BJP #Congress… pic.twitter.com/s7QRBRv3VO
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 18, 2023
बीजेपी और मोदी की विचारधारा से प्रभावित
सिद्धार्थ रीवा की त्योंथर सीट से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे। लेकिन, कांग्रेस ने यहां से रमाशंकर सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद सिद्धार्थ ने कहा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। भारतीय जनता पार्टी में युवाओं को मौका मिलता है। बीजेपी और मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। देखें वीडियो…
हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही : चौधरी
वहीं फुंदरलाल चौधरी ने कहा कि वे दलित समाज से आते हैं। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारी कांग्रेस में कोई सुनने वाला नहीं है…. फोन करते हैं तो कोई उठाता नहीं है। कांग्रेस में टिकट पैसे लेकर दिए जाते हैं। मेरे पास नहीं इसलिए टिकट नहीं दिया गया। बीजेपी में हम काम करेंगे फिर हमें भविष्य में टिकट मिलेगा, लेकिन पहले काम करेंगे।
सीएम शिवराज ने किया स्वागत
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि- हमारे प्रदेश के युवा नेता सिद्धार्थ तिवारी और हमारे बुंदेलखंड के नेता फुंदरलाल का भारतीय जनता पार्टी के परिवार में हम हृदय से स्वागत करते हैं। दोनों नेताओं में काम करने की ललक है। कांग्रेस में काम बंटे हुए हैं, गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी बंटी हुई है। गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह को दी गई है, जो अभी तक वैलिड है। ऐसा काम क्यों करते हो कि गाली खाना पड़े हैं। ऐसी सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह को ही दे रखी थी। पहले भी बंटाढार हुआ था और बाद में भी बंटाढार होगा, जनता जानती है। उस समय जब सरकार चलाई थी तब मध्य प्रदेश की जो हालात हुई, वह जनता को पता है, लेकिन यह कांग्रेस धन्य है और इसके नेता धन्य है। वह गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी देते हैं।