ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में ‘कपड़े फाड़ने’ पर सियासत : कमलनाथ का “दिग्विजय-जयवर्धन के कपड़े फाड़ो” कहते हुए वीडियो हुआ वायरल… आज भी मंच पर हुई दोनों की नोंक-झोंक

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़े जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अब वीडियो को लेकर सियासत गरमा गई है। मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस के वचन पत्र के विमोचन के दौरान भी इसे लेकर कमलनाथ और दिग्विजय की मंच पर नोंक-झोंक चलती रही।

जिस वीडियो को लेकर ये मामला सुर्खियों में आया, वह कमलनाथ और शिवपुरी जिले के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संवाद का है.. फिलहाल इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है। सीएम शिवराज समेत बीजेपी के नेताओं ने इसे कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई बताते हुए तंज कसा है।

 

ये है कपड़े फाड़ने वाला बयान

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद शिवपुरी से कार्यकर्ता कल कमलनाथ के बंगले पहुंचे थे। ये सभी केपी सिंह कक्काजू को शिवपुरी से टिकट दिए जाने के खिलाफ अपनी बात रखने आए थे। इस दौरान PPC चीफ कमलनाथ ने कहा कि शिवपुरी में टिकट तय करने का जिम्मा दिग्विजय सिंह और जयवर्धन का था, इसलिए दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो… देर रात इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस के सियासत मेa उबाल आ गया।

आज इसी मामले को लेकर मंच पर हुई नोंक-झोंक

आज भोपाल में कांग्रेस के वचन पत्र की घोषणा के दौरान मंच पर कमलनाथ और दिग्विजय के बीच इसे लेकर नोंक-झोंक हुई, इस दौरान दोनों एक दूसरे पर हास-परिहास भरे अंदाज में कमेंट करते दिखे। इस मामले को लेकर जैसे ही मंच से कमनलाथ ने कपड़े फाड़ने वाले मामले पर सफाई दी, वैसे ही दिग्विजय ने कहा कि ए और B फॉर्म पर साइन पीसीसी प्रेसिडेंट के होते हैं.. इसलिए कपड़े किसके फटने चाहिए?… इस पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने बहुत पहले इनको एक पॉवर ऑफ अटॉर्नी दी थी, गलती किसी की भी हो कमलनाथ के लिए आप को ही गालियां खाना है। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि शंकर जी का काम ही है विष पीने का…तो पिएंगे… इसके बाद कमलनाथ ने मंच से कहा कि दिग्विजय सिंह के साथ उनके संबंध राजनीतिक नहीं पारिवारिक है और दोनों का रिश्ता प्यार का… हंसी-मजाक का है। देखें वीडियो…

शिवराज का तंज-यही है असली कांग्रेस

इस मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज करते हुए कहा कि यही कांग्रेस का असली चेहरा है। एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के लिए कह रहा है “जाओ उनके कपड़े फाड़ो, उनके बेटे के कपड़े फाड़ो।”, इसके साथ ही सीएम ने कहा कि “ये ही कांग्रेस का असली स्वरूप है और कांग्रेस कितनी हैं, मुझे ये भी नहीं समझ आता।” शिवराज ने सवाल उठाते हुए कहा “क्या सोनिया गांधी, कमलनाथ एवं नकुलनाथ की कांग्रेस अलग है..? जनता जानना चाहती है, कि कांग्रेस कितनी हैं, कांग्रेस किसकी है और कांग्रेस क्या है?”

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के वचन पत्र में 101 गारंटी : MP में बनाएंगे IPL टीम, किसानों को मिलेगा गेहूं का 2600 और धान का 2500 रुपए मूल्य

संबंधित खबरें...

Back to top button