
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 11 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। वहीं, 7 हजार 624 मरीज ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 58 हजार 215 हो गई है। बता दें कि कल के मुकाबले कोरोना केस में 38.4 फीसदी का इजाफा हुआ है।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल मामले : 4,32,57,730
सक्रिय मामले : 58,215
कुल रिकवरी : 4,26,74,712
कुल मौतें : 5,24,803
कुल वैक्सीनेशन : 1,95,67,37,014
बुधवार को कितने सैंपल टेस्ट किए ?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,19,419 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,63,90,449 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
क्या है रिकवरी रेट ?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.12 फीसदी है। जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.66 फीसदी दर्ज की गई थी।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमित
जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है उसमें महाराष्ट्र (4,024 नए मरीज), केरल (3,488 नए मामले), दिल्ली (1,375 नए मामले), कर्नाटक (648 नए मामले) और हरियाणा (596 नए मामले) शामिल हैं। बता दें कि इन पांच राज्यों से 82.96 फीसदी नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में 32.95 फीसदी अकेले महाराष्ट्र से हैं।
MP में एक्टिव केस बढ़े
मध्य प्रदेश में भी संक्रमण तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 60 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 53 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 400 हो गई है।
प्रदेश के 10 जिलों में नए संक्रमित मिले हैं। इनमें भोपाल में 20 और इंदौर में 18 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं डिंडौरी में 2, ग्वालियर में 5, जबलपुर में 5, नरसिंहपुर में 2, निवाड़ी में 1, रायसेन में 5, सागर में 1, सीहोर में 1 मरीज मिला है।