इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : ऑल इंडिया टॉप का जश्न मनाकर लौटी छात्राओं के साथ अभद्रता, युवकों ने फेंकी बियर

इंदौर। प्रतियोगी परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप 10 में चयनित होने की खुशी का जश्न मनाकर लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लड़कियों पर किए कमेंट्स

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात को दो बहनें अपने तीन भाइयों के साथ 56 दुकान पर पार्टी कर घर लौट रही थीं। गीता भवन चौराहे के पास पहुंचने पर एक स्कूटी पर सवार दो युवक आए और उनसे अभद्रता करने लगे, भद्दे कमेंट्स भी किए। इस बीच छात्राओं के भाई से भी युवकों का विवाद हुआ। इस दौरान छात्राओं ने घटना का वीडियो बना लिया।

जान से मारने की दी धमकी

भाई के द्वारा अभद्रता का मना करने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कि आवेग में आकर अभद्रता कर रहे एक युवक ने उन लोगों पर बियर फेंक दी और वहां से भाग गए। इसके बाद फरियादी थाने गए तो उनकी रिपोर्ट यह कहकर नहीं लिखी गई कि इस समय टीआई साहब नहीं है इसलिए कल आना।

गुरुवार को पीड़िताओं की तुकोगंज थाने में एफआईआर लिखी गई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
– कमेलश शर्मा, थाना प्रभारी, तुकोगंज।

ये भी पढ़ें: इंडिगो ने फिर कैंसिल की फ्लाइट : इंदौर से रायपुर और नागपुर जाने वाली फ्लाइट निरस्त, यात्री हुए परेशान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button